Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर डांस से मचा दिया तहलका, फैंस का मचला दिल
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी को आज के समय में कौन नहीं जानता। स्टेज डांस में सपना चौधरी का कोई मुकाबला नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो वायरल होते नजर आते हैं। आज के समय में सपना चौधरी अपने डांस (sapna choudhary dance video) के चलते करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही है।उनके डांस और अदाओं का जादू फैंस के सर चढ़ बोलता है। इनके हर एक डांस वीडियो में इनका अलग ही अंदाज देखने को मिलता है।
My job alarm - (Haryanvi song) हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी अपने डांस के लिए देश भर में नहीं दुनिया भर में फेमस है। सपना की कातिलाना अदाएं और दिलकश अंदाज हर किसी को दीवाना बना देता है। ये जब भी स्टेज पर डांस के लिए आती है तो बच्चों के साथ-साथ बूढ़े भी मदहोश हो जाते हैं। सपना चौधरी का एक ऐसा ही धमाकेदार डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (sapna choudhary viral dance video) पर तहलका मचा रहा है।सपना चौधरी के पुराने वीडियो भी फिलहाल नये वीडियो पर भारी पड़ रहे हैं। इस डांस वीडियो में सपना ने गजब के ठुमके लगाए हैं।
सपना ने स्टेज पर दिखाया अदाओं का जादू -
हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) आज के समय में एक सेलिब्रिटी बन चुकी है। इनके डांस और अदाओं का जादू देखने के लिए पल भर में लाखों की भीड़ जमा हो जाती हैं। इनका हर अंदाज लोगों को दीवाना बना देती है। अब हाल ही में हो रहे इस वायरल वीडियो में सपना ने इस हरियाणवी गाने‘इन छोरा ने ले बैठेगा तेरा चुन्नी तारना’ (In Chora ne le bethega tera Chunni tarna)पर जोरदार ठुमके लगाए हैं। जिसे फैंस टकटकी लगाए देख रहे हैं।
डांस देख फैंस हो रहे फिदा-
अक्सर इनके पूराने वीडियो भी नए वीडयो पर भारी पड़ते नजर आते हैं। हालांकि उनका ये वायरल वीडियो लगभग 6 साल पुराना है, लेकिन अभी भी इस वीडियो को लेकर फैंस का क्रेज कम नहीं हुआ है। इस डांस वीडियो में सपना ने अपनी कातिल अदाओं और लाजवाब डांस मूव्स (sapna viral dance Video)से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस गाने पर सपना ने कभी चुन्नी उतारकर तो कभी मुंह ढककर स्टेज पर एकदम लाजवाब डांस किया है।