Sapna Choudhary Dance : बोल तेरे तीखे तीखे पर सपना चौधरी ने उछल उछलकर तोड़ा स्टेज
My job alarm (Sapna Choudhary Ka viral Dance Video) : सपना चौधरी का नाम आते ही दिमाग में हरियाणवी गाने आते है जिससे कि अपने आप पैर डांस के लिए उठने लगते है। अपने डांस से सपना ने केवल हरियाणा ही नही बल्कि पंजाब, बिहार, राजस्थान आदि लगभग सभी राज्यों में धूम मचा रखी (sapna choudhary video) है। हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी स्टेज (sapna stage show) पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं।
सपना के डांस परफॉर्मेंस में हमेशा भारी भीड़ पहुंचती है। भीड़ सपना का डांस (sapna dance) देखने के लिए घंटो पहले ही कतार में लग जाती है। सपना ने अपने डांस का जलवा बॉलीवुड तक दिखा दिया है। ये हरियाणवी डांसर नेशनल रियल्टी शो बिगबॉस के जरिए पूरे देश में जलवा बिखेर चूकी (sapna choudhary career) है।
सपना अपने धांसू डांस परफॉर्मेंस की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बना चुकी हैं। डांसिंग क्वीन सपना डांस के साथ-साथ अपने ग्लैमर्स अंदाज (sapna faec impresions) के लिये भी फेमस हैं। सपना इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। डांस की तरह उनके लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें आने का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते (sapna chodhary latest viral video) हैं।
फेस एक्सप्रेशन से Sapna Choudhary ने लूटा लोगों का दिल
इन दिनों जो गाना दर्शको की जुबान पर चढ़ा हुआ है वो है सपना चौधरी का एक हरियाणवी गाना 'तीखे बोल'। इन दिनों उनके फैन्स की जुबां सिर्फ यही गाना चढ़ा (famous haryanvi song) है। इस वायरल हुई वीडियो में सपना पिंक कलर का सलवार सूट पहने डांस करती नजर आ रही (sapna latest hit viral video) हैं। उनके इस डांस को दर्शक काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। सपना स्टेज पर घूम-घूम कर डांस करती नजर आ रही हैं। और सपना के फेस एक्सप्रेशन तो कातिलाना होते ही है। सपना के डांस के साथ फेस एक्सप्रेशन ने वीडियो में चार चांद लगा दिये (sapna looks) हैं।
सपना चौधरी का जलवा ऐसा (sapna choudhgary fans) है कि अब तक इसके इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सपना के स्टेज डांस परफॉर्मेंस को देखने वाले लोगों में हर उम्र के लोग शामिल हैं। सपना के इस डांस वीडियो को टशन हरियाणवी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Haryanvi official youtube channel) पर अपलोड किया गया है। इसकी प्रतिक्रियाएं जबरदस्त आ रही है।
सपना चौधरी शुरूआत में करती थी ये काम
इनके करियर की अगर बात की जाए तो सपना चौधरी ने हरियाणा की एक ऑर्केस्ट्रा टीम (sapna choudhary orchestra team) के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। 'बिग बॉस 11' का हिस्सा रह चुकी सपना अब अपने करियर में काफी तरक्की कर चूकी हैं। यहां हम आपको बतादें कि सपना चौधरी ने 15 साल की उम्र में स्टेज शो की शुरूआत की थी। घर खर्च चलाने के लिए सपना ने ये काम शुरू किया। शुरूआत में सपना चौधरी स्टेज पर गाने गाती थीं। सपना ने खुद बताया है कि एक दिन जब डांसर नहीं आई तो आयोजकों ने सपना चौधरी को डांस करने के लिए कहा। इसके बाद से उन्होंने गाना छोड़कर डांस करना शुरू कर दिया। शुरूआत में सपना चौधरी को एक एक परफोर्मेंस की 3100 रुपये फीस मिलती थी। लेकिन धीरे धीरे सपना की लोकप्रियता बढ़ती चली गई और आज सपना चौधरी एक स्टेज शो की 8 से 10 लाख रुपये फीस चार्ज करती हैं।