My job alarm

Sapna Choudhary Dance : सपना ने 'छलिया' गाने पर धुआंधार डांस करके लूटा फैंस का दिल

Sapna Choudhary Dance Video : हरियाणा की डांसिंग स्टार सपना चौधरी ने आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। हर रोज सपना के नये और पुराने (sapna choudhary new dance video) वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनके कई वीडियो बहुत ही रोचक होते हैं, जिन पर चंद दिनों में ही लाखों व्यूज आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आजकल तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'छलिया' (Chhaliya) गाने पर बहुत ही धुआंधार परफॉर्मेंस दे रही है। आइये वीडियो में देखते हैं सपना के धांसू डांस की झलकियां।
 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना ने 'छलिया' गाने पर धुआंधार डांस करके लूटा फैंस का दिल 

My job alarm- (Sapna Choudhary Haryanvi Songs 2024) हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए व्याकुल रहते हैं। जहां कहीं भी सपना चौधरी का स्टेज डांस होता है, वहां हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से चलकर पहुंच जाते हैं। फैंस सपना चौधरी के नये वीडियो का जहां बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं, वहीं उनके पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब देखे जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो (chhaliya sapna choudhary) आया है, जो आजकल यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में हरियाणवी गाने 'छलिया' (Chhaliya) पर खुले बालों में सपना चौधरी बहुत ही गजब की परफॉर्मेंस (Sapna Chaudhary amazing performance) देती नजर आ रही है। 


चंद दिनों में 11 लाख से भी अधिक लोग देख चुके वीडियो -
सपना चौधरी ने जहां डांस की दुनिया में सफलता का परचम लहराया है, वहीं मशहूर टीवी शो बिग बॉस-11 में हिस्सा लेकर बॉलीवुड में भी दबदबा कायम किया है। एक तरफ जहां सपना चौधरी अपनी बायोपिक 'मैडम सपना' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है, वहीं यूट्यूब पर उनका एक नया डांस वीडियो (sapna choudhary New Haryanvi Song) तहलका मचा रहा है। इस वीडियो को 'देसी गीत' यूट्यूब चैनल ('Desi Geet' YouTube Channel) ने तीन सप्ताह पहले शेयर किया था। वीडियो में सपना चौधरी 'छलिया' गाने पर नॉटी इशारों के साथ गजब का डांस करती नजर आ रही है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो को अब तक 11 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और 30 लाख से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं।


सपना के वीडियो पर कॉमेंट्स की बरसात -
'छलिया' गाने के इस वीडियो (video song 'Chhaliya') में सपना चौधरी के गजब के ठुमके और जोरदार लटके झटकों को देखकर उनके फैंस भी जमकर कॉमेंट्स कर रहे हैं। अपने कॉमेंट्स में एक यूजर ने लिखा है कि शादी होने और एक बच्चे की मां बनने के बाद भी सपना चौधरी की सुंदरता और फिटनेस (Sapna Chaudhary's fitness) में कोई कमी नहीं आई। आज तो एक बार फिर पुरानी सपना याद आ गई। वहीं दूसरे ने लिखा कि कुछ भी कहो आज भी सपना का कोई जवाब नहीं है। 


रुचिका जांगिड़ की सुरीली आवाज बढ़ा रही मिठास -
वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने 'छलिया' पर बहुत ही धांसू परफॉर्म कर रही हैं। इस गाने को रुचिका जांगिड़ (ruchika jangid new song) ने अपनी सुरीली आवाज दी है। वहीं गाने के बोल अजमेर बलंभिया (Ajmer Balmbhiya) ने लिखे हैं। जबकि गाने का संगीत अमन जाजी ने तैयार किया है।


खुले बालों में कयामत ढहा रही सपना -
वीडियो में स्टेज पर रंग-बिरंगी रोशनी में सपना चौधरी खुले बालों में बहुत ही धांसू परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है। सपना की लचकती कमर (Patli Kamar) और उसके गजब के ठुमके देखकर फैंस भी खूब गदगद हो रहे हैं और सपना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई सपना के स्टाइल (Sapna's Dance Moves) का कायल हो रहा है तो कोई सपना की स्माइल पर मर रहा है। स्टेज खुले बालों में कयामत लग रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now