Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने बीच में परफॉर्मेंस रोक लगा दी सबकी क्लास
My job alarm (sapna chaudhary dance) : हर कोई हमेशा से ही प्रसिद्ध तो नही होता है। मेहनत के बल पर लोग जमीन से आसमान तक का सफर तय करते है। ऐसा ही सफर रह चूका है हरियाणा की जान और शान सपना चौधरी का जिसकी एक झलक देखने के लिए आज लाखों लोग पलके बिछाए खड़े रहते है।
हर शो (Sapna stage show) में लोग सपना को देखने के लिए बेकाबू हो जाते है। इनके करियर की बात की जाए तो बतौर डांसर अपने करियर की शुरुआत (beginning of career of sapna chaudhary) स्टेज परफॉर्मेंस से की थी। वो हरियाणवी गानों पर डांस करती थीं। धीरे धीरे गांव, कस्बों, शहरों और पूरी उत्तर भारत में उनका डांस इतना मशहूर हुआ और वहीं से सपना के मशहूर होने की दास्तां भी शुरु हो गई।
वहीं आज अगर देखा जाए तो सपना (sapna burst out) के पास किसी चीज़ की कोई कमी नहीं है। दौलत से लेकर शोहरत तक सब कुछ हैं उनके पास लेकिन फिर भी फैंस के प्यार के लिए सपना स्टेज परफॉर्मेंस करती हैं। वहीं एक बार परफॉर्मेंस (sapna stage performance) के दौरान सपना को इतना गुस्सा आया वो इतनी नाराज हुईं कि उन्होंने स्टेज पर माइक में सबकी खूब क्लास लगाई थी।
गुस्से में Sapna Chaudhary बोली 'मत बजाओ तालियां'
आज हम जिस मुद्दे के बारे में आपको बताने वाले है उसमें सपना के गुस्से का कहर साफ पता चलता है। दरअसल एक प्रोग्राम के दौरान सपना को काफी गुस्सा आ गया था। हालांकि इस वीडियो में ये तो नहीं पता चलता कि किसने और क्या सपना (sapna life) को कहा लेकिन सपना का गुस्सा इस वीडियो (sapna viral video) में सांतवे आसमान पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने गुस्से में ऑडियंस से ये तक कह डाला कि मत बजाओ तालियां, नहीं चाहिए आपकी तालियां। सपना ने आखिर किसका क्या बिगाड़ा है? सिर्फ यही नहीं सपना ने आगे कहा था कि उनकी गलती बस इतनी है कि उन्होंने कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाए, उन्हें जो सही लगा उन्होंने किया। सपना ने कहा था कि उनका दिल टूट गया है और वो आगे कभी कोई प्रोग्राम नहीं (sapna show) करेंगीं।
सपना चौधरी का वीडियो
सपना की आंखों में दिखी बेहद नाराजगी
ऐसा नही है कि सपना की बातों में केवल गुस्सा ही देखने को मिल रहा था। वे इस इंसीडेंट के बाद भावूक हो गई थी। उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे (sapna emotional moment on stage) है। जब वो स्टेज पर ही भावुक हो गईं। उन्हें रोना आ गया था और सपना ने रुंधे गले से अपनी बात कही थी।
वो इतनी गुस्से मे आ गई थीं कि उन्होंने हाथ जोड़कर कह दिया था कि वो आगे से कोई प्रोग्राम नहीं करेंगी। दरअसल, सपना के डांस पर हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं। लेकिन फिर सपना ने हर बात को नज़रअंदाज (sapna success story) किया और आज उस कामयाबी पर हैं जिसकी चाह हर किसी की होती है।