My job alarm

Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी ने किया स्टेज तोड़ डांस, बूढ़े भी हुए जवां

Sapna Choudhary Dance Video :सपना चौधरी जब डांस मूव्ज के साथ स्टेज पर एंट्री मारती हैं तो उनके ठुमके देखकर युवा जहां क्रेजी हो जाते हैं, वहीं बूढों में भी जवानी हिलोरे मारने लगती है। इस हरियाणवी टॉप डांसर (Haryanvi Dancer Sapna Chaudhary) के एक डांस मूव पर लाखों लोग मदहोश हो जाते हैं। बेहद खूबसूरत सपना चौधरी का एक ऐसा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्टेजतोड़ डांस करके फैंस को पानी-पानी कर रही हैं।

 | 
Sapna Choudhary Dance  ने किया स्टेज तोड़ डांस, बूढ़े भी हुए जवां

My Job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी गानों (haryanvi songs) पर डांस के लटके-झटकों से दीवाना बना देने वाली सपना चौधरी अपने किसी ने किसी गाने को लेकर रोज सुर्खियों में रहती हैं। इनका एक हरियाणवी गाने पर डांस वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने में सपना गजब के डांस मूव्ज (Sapna Chaudhary New Dance Video) दिखा रही हैं। इनके ठुमकों को देखकर युवाओं का दिल मचल गया है तो बूढ़ों का जोश  भी परवान चढ़ा हुआ है। 'पानी छलके' गाने पर जब सपना ने हेवी फिगर हिलाया तो सीटी पे सीटी बजने लगी।

 

सपना के डांस मूव्स पर दिल हार बैठे फैंस - 

 

दनादन वायरल हो रहे इस वीडियो में सपना चौधरी ने 'पानी छलके' गाने पर (Sapna Choudhary Viral Dance Video) जोरदार ठुमके लगाकर भीड़ को बेताब कर दिया है। इन दिनों यह स्टेज शो का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है, फिर भी क्रेज बना हुआ है। सपना के डांस मूव्ज (Sapna Choudhary Dance Video) बार-बार इस वीडियो को देखने के लिए मजबूर कर रहे हैं। बता दें, कि सपना के ठुमके व उनकी एक झलक देखने के लिए लोग बेकरार हो जाते हैं। उनके डांस को देखने के लिए भीड़ में उतावलापन रहता है। 

 

सपना की परफोर्मेंस ने मचाया गदर

 

इस गाने में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को ऑरेंज और येलो सूट-सलवार में ऐसी परफोर्मेंस दी है कि देखने वाले पानी-पानी हो गए हैं। जालीदार चुन्नी से झलकता सपना का हुस्न कहर ढहा रहा है। वह स्टेज पर गजब  के डांस मूव्ज (Paani Chalke Haryanvi Song) के साथ गाने के बोल से भी ताल मिला रही हैं। हेवी फिगर के साथ ठुमके मारते हुए वे लोगों के दिलों में आग लगा रही हैं। सपना चौधरी अपनी दिलकश अदाओं से लोगों की नींद उड़ा रही हैं।

 

वीडियो में बार-बार देख रहे सपना की लचकती कमर -

 

यह गजब की स्टेज परफॉर्मेंस हरियाणवी डांसर सपना ने यूपी (Sapna Choudhary UP Dance Video) के हरदोई में दी थी। पानी छलके गाने पर सपना के डांस को देखकर भीड़ बेकाबू हो गई थी। इस डासं वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लेकिन आज भी लोगों का मन इस डांस वीडियो (Haryanvi New Dance Video )को बार-बार देखने का करता है। इसमें सपना की लचकती व बलखाती कमर ने सबको दीवाना बना दिया है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now