My job alarm

Sapna Choudhary Dance : छोरी तनै धुमा ठा राख्या सै पर सपना चौधरी ने ला दी आंधी

Sapna Chaudhary Hit Dance Video : सपना चौधरी जब भी स्टेज पर डांस करती है तो धुम्मा ठा देती है। उनके ज्यादातर कार्यक्रमों में भीड़ बेकाबू हो जाती है। आजकल यूट्यूब पर सपना चौधरी के डांस (Sapna chaudhary new video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो लोगों के मोबाइल फोन में धुम्मा ठाने का काम कर रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'छोरी तने तो धुम्मा ठा राख्या सै'  गाने पर गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : छोरी तनै धुमा ठा राख्या सै पर सपना चौधरी ने ला दी आंधी

My job alarm (sapna choudhary dance) : हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी आज बहुत बड़ी स्टार बन चुकी है। सपना चौधरी ने घर की आर्थिक हालत कमजोर होने के कारण कम उम्र में ही स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया था। स्टेज शोज से करियर की शुरुआत करने वाली इस डांसिंग स्टार (Sapna Choudhary Dance) को धीरे-धीरे कामयाबी मिलती गई और उसने ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया। वैसे तो सपना चौधरी के तकरीबन सभी गाने हिट होते हैं,
 लेकिन आजकल एक गाना यूट्यूब पर बहुत (Sapna Chaudhary all Hit Dance Video) ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'छोरी तने तो धुम्मा ठा राख्या सै' गाने पर धाकड़ डांस मूव्स से लोगों के दिलों में धुम्मा उठाती नजर आ रही है। वीडियो में स्टेज के सामने हजारों लोगों की भीड़ नजर आ रही है और लोग सपना का लाइव डांस देखने के लिए एक दूसरे को पीछे धकेलते दिखाई दे रहे हैं।

 

यूट्यूब पर धुम्मा ठा देते हैं Sapna Chaudhary के डांस वीडियो

 

 

दरअसल सपना चौधरी की असली पहचान उसके डांस से है। सोशल मीडिया और यूट्यूब पर उनके (Sapna Chaudhary Viral Dance Video) डांस के वीडियो धुम्मा उठाते रहते हैं। उसके चाहने वालों में सपना को देखने की इतनी ललक होती है कि वो सपना का डांस देखने के लिए दूर-दूर से चलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाते हैं। सपना चौधरी ने आज पूरी पॉपुलर होने के बाद भी अपने स्टेज डांस (Sapna Live Stage Show) को छोड़ना नहीं चाहती। हालांकि सपना चौधरी के पास फिल्म इंडस्ट्री से भी ऑफर आ चुके हैं, लेकिन उनके जहन में स्टेज शोज का जुनून आज भी बरकरार है।

 

Sapna Chaudhary के साथ झूम रहे भीड़ में बैठे लोग

 

बता दें कि आजकल यूट्यूब पर तेजी से ट्रेंड कर रहे इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने 'छोरी तने तो धुम्मा ठा राख्या सै' पर धमाकेदार डांस (Haryanvi Song Chhori Tane To Dhumma Tha Rakha se) करती नजर आ रही हैं। स्टेज पर सपना चौधरी इतनी ज्यादा मग्न होकर मस्ती भरा डांस कर रही हैं कि उन्हें देखकर भीड़ में बैठे लोग भी झूम रहे हैं। इस गाने में नीले सूट में सपना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।


लोगों को दीवाना बना देता है मस्ती भरा अंदाज


सपना चौधरी का डांस जहां बहुत ही गजब का होता है, वहीं उसका मस्ती भरा अंदाज भी लोगों को (Sapna Choudhary news dance) दीवाना बना देता है। उसके फेस के एक्सप्रेशन देखकर हर कोई उसका कायल हो जाता है। सपना चौधरी का ये वीडियो कई साल पुराना है, लेकिन इन दिनों यूट्यूब पर वायरल हो रहे वीडियो (Haryanvi Song) में नंबर वन बना हुआ है। सपना चौधरी अन्य डांसरों की तुलना में बहुत ज्यादा मस्ती भरे अंदाज में डांस करती है, जिसे देखकर उनके फैंस भी खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते और उसके साथ ही झूमने लग जाते हैं।


बिग बॉस से रातोंरात बन गई स्टार


सपना चौधरी हरियाणवी रागनी कार्यक्रमों में स्टेज पर डांस करके इतनी मशहूर हो गई कि उनके पास जगह-जगह से ऑफर आने लगे। उनको टीवी के फेमस शोज बिग बॉस (Bigg Boss) से ऑफर मिला और सपना ने बिग बॉस-11में हिस्सा भी लिया। इस शोज में हिस्सा लेने के बाद सपना चौधरी रातोंरात स्टार बन गई। इसके बाद सपना चौधरी को अनेक एलबम में देखा गया और वो एक फिल्म (bollywood) में भी मुख्य किरदार निभा चुकी है। इतना मशहूर होने के बाद भी सपना चौधरी स्टेज शोज में लगातार परफॉर्म कर रही है।


यूट्यूब पर भी ठा राख्या सै धुम्मा 

 

 


सपना चौधरी के इस वीडियो ने यूट्यूब पर खूब तहलका मचा रखा है। लोग इस वीडियो को अपने मोबाइल पर बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो ने गाने के बोल की तरह यूट्यूब (Viral dance video) पर भी धुम्मा ठा राख्या सै। अगर इसकी पॉपुलेरिटी की बात करें तो इस वीडियो को यूट्यूब पर 2.5 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका और वीडियो देखने का सिलसिला लगातार जारी है। अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा हो तो आज एक बार इस वीडियो को जरूर देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now