My job alarm

Sapna Choudhary Dance : सपना ने पल्लु करके ठुमके लगाकर स्टेज पर ला दिया तूफान

Haryanvi Superhit Song : सपना चौधरी ने जब से स्टेज पर डांस की शुरुआत की है तब से वो हमेशा सुर्खियों में रही है। आज उसके धमाकेदार डांस और मस्ती भरे अंदाज के लाखों लोग दीवाने हैं। आज यूट्यूब पर सपना का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'बैरन पल्लु सरका जाए' गाने पर गजब के (haryanvi dance) ठुमके लगाकर स्टेज पर तूफान मचाती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी का ये तूफानी डांस।

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना ने पल्लु करके ठुमके लगाकर स्टेज पर ला दिया तूफान

My job alarm - Sapna Choudhary Dance Video - हरियाणा की डांसिंग स्टार सपना चौधरी के नाम का डंका आज हरियाणा (haryanvi video song) ही नहीं बल्कि पूरे देश में बजता है। सपना चौधरी के जहां हरियाणा में लाखों फैंस हैं, वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और (Sapna Choudhary new dance) छत्तीसगढ़ जैसे अनेक राज्यों में उनको चाहने वालों की संख्या इनसे कई गुना ज्यादा है।

लोगों को जहां सपना चौधरी का धमाकेदार डांस पसंद आता है, वहीं उनका मस्ती भरा (sapna choudhary hit dance) अंदाज भी दीवाना बना देता है। अपने इस अंदाज और शानदार डांस की वजह से वो हमेशा चर्चा में बनी रहती है। आजकल भी एक पुराना वीडियो (Sapna Choudhary Viral Video) खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'Beran Pallu Sarka Jaye' गाने पर मस्ती भरे अंदाज के साथ जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है।

डांस के साथ-साथ बॉलीवुड में भी बनाई पहचान

बता दें कि सपना चौधरी ने अपनी डांसिंग परफॉर्मेंस के कारण अलग पहचान (sapna choudhary new songs) बना ली है और इसी वजह से वो ज्यादा चर्चा में भी रहती है। डांस के साथ-साथ बिग बॉस 11 में भाग लेकर भी सपना ने बॉलीवुड में (haryanvi Song) भी अपनी पहचान बना ली है। लेकिन अब उनकी एक फिल्म भी आने वाली है, जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार और ज्यादा गर्म हो गया है। कुछ समय पहले मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्‌ट ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि सपना चौधरी की कहानी पर एक फिल्म बनाई जा रही है।


फैंस बार-बार देखते हैं सपना के डांस वीडियो


सपना चौधरी ने स्टेज पर (sapna choudhary stage show) डांस करके ही अपने करियर की शुरुआत की थी। आजकल यूट्यूब पर सपना चौधरी के (sapna choudhary ke song) नये और पुराने वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं। उनके फैंस भी सपना की नशीली अदा और गजब के ठुमके देखने के लिए बार-बार उनके वीडियो (Haryanvi Song) देखते रहते हैं। इन दिनों भी यूट्यूब पर उनका एक दमदार वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह हरियाणवी गाने 'बैरन पल्लु सरका जाए' (Lat Lag Jyagi song) पर तूफानी डांस करती दिखाई दे रही है।

दर्शकों को पसंद आ रहा होठ पर अंगूठा लगाने का अंदाज

सपना चौधरी के ज्यादातर वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा देते हैं और अधिकतर वीडियोज (Sapna Choudhary Video) पर कई-कई मिलियन व्यूज आते हैं। आजकल तेजी से वायरल हो रहे 'बैरन पल्लु सरका जाए' गाने के वीडियो को भी खूब देखा जा रहा है और इस वीडियो को 67 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में 'तेरी लत लग जाएगी तड़फाया ना करे' बोल पर सपना चौधरी का होठ पर अंगूठा लगाने का अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now