My job alarm

Sapna Choudhary Dance : सपना ने उछल उछल कर तोड़ा स्टेज

Sapna Choudhary Dance Video :हरियाणवी स्टार डांसर सपना चौधरी का डंका आज पूरी दुनिया में बजता है। वे स्टेज पर जब हेवी फिगर हिलाते हुए कमर को लचकाती हैं तो उनके ठुमके देखकर लोग बेहाल हो जाते हैं। रोज ही सपना चौधरी को कोई न कोई डांस वीडियो वायरल (Sapna ka Viral Dance video) होता रहता है। एक हरियाणवी गाने में तो सपना ने ऐसा डांस किया कि भारी ठुमकों से पूरा स्टेज ही हिला डाला। इस डांस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं।

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना ने उछल उछल कर तोड़ा स्टेज

My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में सपना चौधरी आज टॉप डांसर के रूप में जानी जाती हैं। एक से बढ़कर एक हरियाणवी गाने पर अपनी जबरदस्त डांस परफोर्मेंस देकर सपना ने चारों ओर अपना एकतरफा सिक्का जमाया है। इनके डांस का जादू युवाओं ही नहीं बल्कि बूढ़ों के भी सिर चढ़कर बोलता है। फेमस हरियाणवी सॉन्ग  (Haryanvi Song) 'बंदूक मार गई' पर फेमस डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Viral Dance Video) ने स्टेज तोड़ डांस करके लोगों के दिलों की बेताबी और बढ़ा दी है। सपना जब गाने के बोल व म्यूजिक पर अपने डांस मूव्ज का कंबीनेशन प्रजेंट करती हैं तो दर्शक दिल थामने पर मजबूर हो जाते हैं। 


 
सपना की मदमस्त अदाएं कर रही हैं फैंस को मदहोश

 

मदमस्त अदाओं वाली बेहद खूबसूरत डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary old Viral Dance video) का बेशक यह पुराना डांस वीडियो है, लेकिन सपना के ठुमकों के कारण आज भी यह अपना जादू बिखेर रहा है। लोग इसे धड़ाधड़ वायरल कर रहे हैं। ट्रेडिशनल लुक में सपना ने इस गाने पर धांसू डांस से कहर ढहाया है। सपना का यह डांस वीडियो यूट्यूब पर (New Dance video) भी छाया हुआ है। 

 

'बंदूक मार गई' गाने पर लगाए जोरदार ठुमके

 

सपना के स्टेज डांस प्रोग्राम की जब भी बात आती है तो पंडाल खचाखच भर जाता है। फेमस हरियाणवी गाने ‘बंदूक मार गई (Bandook Margi Haryanvi Song)’ पर अपने मदमस्त डांस व अदाओं से सपना ने फैंस का चैन करार छीन लिया है। इस गाने पर फैंस इनके जोरदार ठुमकों को देखकर मदहोश हो गए हैं। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो (Sapna Chaudhary Viral Dance video) को यू ट्यूब पर अब तक दो करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 

 

यह है सपना के डांस की सबसे बड़ी खूबी

सपना चौधरी के डांस की एक और खूबी यह भी है कि ये गाने के बोल व म्यूजिक के साथ डांस मूव्ज का जबरदस्त कंबीनेशन बैठाती हैं। जिस भी गाने पर सपना डांस (Sapna Chaudhary Hit Dance) करती हैं, लोग उसी गाने पर अपने डांस वीडियोज बनाने लगते हैं। इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं रहती। बंदूक मार गई गाने पर कई लोगों व कलाकारों ने अपनी डांस वीडियोज यू ट्यूब पर अपलोड की हुई हैं। 


डांस व खूबसूरती की लोग जमकर कर रहे तारीफ


इस गाने पर वीडियो रील्स भी खूब बनाई गई हैं। इनमें सपना चौधरी के डांस से अपने डांस स्टेप्स (Sapna Chaudhary Best Dance video) मिलाने की कोशिश रहती है। आज सपना चौधरी के डांस का जादू हर किसी पर जमकर चल रहा है। लोग इनके डांस व खूबसूरती की जमकर तारीफ करते हैं। सपना चौधरी अपने डांस और शानदार मूव्स की वजह से वो आज देशभर में अपनी पहचान बना चुकी हैं। आज सपना चौधरी के चाहने वालों की संख्या लाखों में है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now