Sapna Choudhary Dance : सपना एक इत्तेफाक से बनी डांसर, जहां सहा अपमान, वहीं लोगों ने बजाईं तालियां
Haryanvi dance video -सपना चौधरी आज हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में टॉप डांसर मानी जाती हैं। सपना के डांस की खुमारी लोगों पर इस कद्र हावी है कि उनके एक डांस मूव पर लोग जान छिड़कते हैं। बेहद खूबसूरत और दिलकश अदाओं वाली सपना चौधरी डांसिंग (Sapna Choudhary Dance) के फील्ड में टॉप लेवल पर इत्तेफाक के साथ ही कड़ा संघर्ष करके पहुंची हैं। अपने करियर के शुरुआती दौर से लेकर अब तक कई उतार-चढ़ाव भी सपना ने देखे हैं। एक समय पर उन्होंने एक प्रोग्राम में अपमान महसूस करना पड़ा था, लेकिन बाद में ऐसा वक्त आया कि वहीं पर लोगों ने तालियां बजाईं। आज सपना की पॉपुलैरिटी उनके टॉप डांसर होने की बात को साबित करने के लिए काफी है।
My job alarm (ब्यूरो)। छोटी सी उम्र में डांस को प्रोफेशन के रूप में चुनने वाली सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हालांकि आर्थिक हालात कमजोर (Sapna Choudhary success story) होने के चलते व अपने परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी खुद पर पड़ने के कारण इस फील्ड में आई थी। शुरू में ये हरियाणवी रागनी (Haryanvi Ragni) पर डांस करती थीं। छोटी सी आर्केस्ट्रा टीम के साथ इन्होंने अपना करियर शुरू किया था।
इस दौरान ऐसा इत्तेफाक बना कि सपना ने कमबैक करते हुए कई हरियाणवी गानों (haryanvi songs) पर ऐसे धांसू डांस को परफोर्म किया कि सारी डांसर्स (Sapna Choudhary Hit Dance Video) की छुट्टी करते हुए स्टार व टॉप डांसर की लिस्ट में गिनी जाने लगीं। सारी चुनौतियों को पार करके आज वे दुनिया भर में अपने डांस मूव्ज के लिए फेमस हो चुकी हैं।
बायोपिक को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में हैं सपना चौधरी
स्टेज व आइटम डांस के साथ-साथ सिंगिंग में भी सपना (Sapna Choudhary New Dance Video)का आज कोई मुकाबला नहीं है। आज वे आलीशान कोठी व कई लग्जरी गाड़ियों की मालकिन भी हैं। कभी ट्रोलिंग का शिकार हुई सपना ने अपने डांस मूव्ज से पॉपुलैरिटी पाकर ईंट का जवाब पत्थर से दिया है। उनके करियर में एक समय ऐसा भी आया कि जान तक देने पर मजबूर हुई ।
लेकिन बाद में हौसला जुटाकर ऐसा कमबैक किया कि सपना ने फिर कभी न तो कोई परवाह की और न ही पीछे मुड़कर देखा। इसके बाद सपना की रातों-रात पॉपुलैरिटी भी बढ़ती गई। अब सपना की इस पूरी कहानी को बायोपिक के जरिये स्क्रीन पर उतारने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि महेश भट्ट सपना की बायोपिक (Sapna Choudhary ki Biopic) बनाने पर मंथन कर रहे हैं।
ऐसे शुरू हुआ सपना का डांस करियर
खूबसूरती और देसी अंदाज के लिए फेमस Sapna Choudhary 1995 में दिल्ली के महिपालपुर में जन्मी थीं। जब ये 14 साल की थी तो पिता का अचानक निधन होने के कारण इनकी राह में मुसीबतों के कांटे बिछ गए। खाने-खेलने के दिनों में सपना के कंधों पर परिवार के भरण पोषणी की जिम्मेदारी आन पड़ी। उन्होंने डांस (Sapna Choudhary Best Danc) और गाने को अपना प्रोफेशन बनाने का फैसला किया। सपना की डांस व सिंगिंग में रुचि उन्हें इस ओर ले आई। उस समय छोटी-सी रागिनी आर्टिस्ट्स की टीम के साथ वो हरियाणा और दूसरे राज्यों में रागिनी कार्यक्रमों में परफोर्म करने लगीं। सवाल यह है कि आखिर रागिनी (Sapna Chaudhary first stage show Video) गाने से अपना करियर शुरू करने वाली स्टार डांसर कैसे बनी? एक इत्तफाक ने भी सपना को टॉप डांसर बनने के लिए प्रेरित किया था।
इस इत्तेफाक के बाद दिन-प्रतिदिन होती गई पॉपुलर
अपने करियर के शुरुआती दौर के दौरान सपना राजस्थान में एक स्टेज शो में पहुंची हुई थीं। उस प्रोग्राम के दौरान जब परफोमर डांसर नहीं आई तो शो के हेड ने सपना को डांस करने के लिए कहा था। सपना के लिए यह पहला अवसर ही कहा जाएगा। इस स्थिति में सपना ने डांस (Sapna Choudhary First Dance Video) करने से मना कर दिया।
शो के हेड की ओर से काफी आग्रह हुआ तो सपना ने हरियाणा के मशहूर कॉमेडियन झंडू के साथ एक हरियाणवी गाने पर सलवार सूट पहनकर देसी लुक में डांस किया। सलवार सूट में ये डांस (Sapna Choudhary Viral Video) देखकर लोग सपना की खूबसूरती व डांस मूव्ज के दीवाने हो गए। सपना समझ गई थी कि उसके अंदर काफी प्रतिभा छिपी है। इसके बाद सपना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आए दिन प्रतिदिन पॉपुलर होती गईं।
पहली बार जब सपना की एक झलक के लिए बेकरार हो गए थे लोग
हालांकि राजस्थान से जुड़ा एक वाकया (Sapna Choudhary ki story)ऐसा है कि सपना को एक शो के दौरान तबेले में कपड़े बदलने पड़े थे। इस स्थिति को देख सपना की आंखों में आंसू तक आ गए थे। इसके बाद कुछ दिनों बाद एक स्टेज प्रोग्राम से सपना को हरियाणवी गाने 'सॉलिड बॉडी' पर धांसू डांस (Sapna Choudhary Ragini Dance Video) परफोर्मेंस से काफी लोकप्रियता मिली। फिर राजस्थान में उसी जगह पर एक समय ऐसा भी आया कि 'सॉलिड बॉडी' गाना हिट होने के बाद उन्हें देखने लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी थी कि लंबा चौड़ा मैदान भी छोटा पड़ गया था। भीड़ को काबू करना भी मुश्किल हो रहा था। लोग उनके लिए तालियां बजा रहे थे और सपना की एक झलक के लिए बेताब थे।
इस वाकये को भुलाकर लौटीं तो दुनिया में बजा डांस का डंका
अपने करियर में फेम के साथ सपना को ट्रोलिंग भी खूब झेलनी पड़ी है। फरवरी 2016 का वाकया ऐसा हुआ कि इस घटना ने सपना को अंदर तक झकझोर दिया। वे गुरुग्राम के एक गांव में एक रागिनी (Sapna Choudhary Best Stage Dance Video)गा रही थी, उस पर ऐसा विवाद हुआ कि एक समुदाय विशेष के अपमान का आरोप लगा।
इतना ही नहीं सपना को धमकियां और गलत तरह के मैसेज मिलने लगे। परेशान होकर सपना ने खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन वे बच गई। इस घटना के बाद वे अंदर से मजबूत होकर उभरीं और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस घटना के बाद 2017 में उन्हें बिग बॉस 11 का ऑफर मिला। इस शो से सपना को पूरी दुनिया में पहचान मिली। अब सपना के डांस का डंका (Sapna Choudhary viral Dance Video)पूरी दुनिया में है।
आज बड़ी सेलिब्रिटी हैं सपना चौधरी
सपना चौधरी आज बॉलीवुड तक भी छाई हुई हैं। ये बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। सपना ने फिल्म दोस्ती के साइड साइड इफेक्ट्स से बॉलीवुड में कदम रखा। बिग बॉस शो से पॉपुलैरिटी मिली। 'नानू की जानू', 'वीरे की वेडिंग', 'भांगओवर' जैसी मूवी में आइटम सॉन्ग किए तो सपना पूरी दुनिया में छा गई। अब सपना डांस स्टेज (Sapna Choudhary Stage Dance Video)शोज के अलावा, म्यूजिक वीडियोज और अन्य इवेंट्स में परफोर्म करती हैं। वे शादीशुदा और एक बेटे की मां बनकर हर जिम्मेदारी शिद्ददत से निभाती हैं। 2023 में सपना ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर हरियाणा का नाम रोशन किया था। अपनी मां के कहने पर सपना हर डांस कार्यक्रम में सलवार सूट ही पहनती हैं।