Sapna Choudhary Dance : हरियाणवी गाने पर खड़ी मटकी सपना, देख लोगों ने बजाई सीटियां
Sapna Choudhary Hit Dance : सपना चौधरी हरियाणा की सबसे मशहूर डांसर हैं। आए दिन इनके कोई न काई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख जाते हैं। हर काई इनके बेहतरी डांस (Sapna Choudhary ka dance) और दिलकश अदाकारी की जमकर तारीफ करता है। फैंस इनके डांस को देख मदहोश हो जाते हैं। हर कोई इनकी गजब के ठुमकों की जमकर तारीफ करता है। फैंस को इनके डांस वीडियो काफी पसंद आते हैं।
My job alarm - (Haryanvi song): हरियाणवी डांसिंग इंडस्ट्री की क्वीन के नाम से जानी जाने वाली सपना चौधरी को आज के समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। ये जब भी स्टेज पर आती हैं तो फैंस इन्हें देख क्रेजी हो जाते हैं। हर कोई इनके झन्नाटेदार डांस (Sapna Choudhary Viral stage dance) का दीवाना है। फैंस इनके नए डांस वीडियोज की बजाय इनके पुराने डांस वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इनकी पॉपुलैरिटी आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ गई है। देश के हर कोने में इनके चाहने वाले मौजूद है।
मेरी सासू दिला दे बंदूक मने गाने पर किया गजब का डांस
आए दिन सपना चौधरी (Sapna Choudhary ke song) का कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता दिख जाता है। इन दिनों भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी 'मेरी सासू दिला दे बंदूक मने' (Meri Sasu Dilade Bandook Mane) गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। फैंस इनके मदमस्त डांस को देख मदहोश हो रहे हैं। डांस के बीच लग रहे इनके ठुमके भी काबिल ए तारीफ है। वायरल डांस वीडियो में सपना चौधरी ने ग्रीन कलर का सूट पहना है जिसमें वो किसी परी से कम नहीं लग रही है।
लोग डांस करने पर हुए मजबूर
सपना चौधरी का ये वायरल डांस वीडियो (Sapna Choudhary Viral Dance) कई साल पुराना है। इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 महीने पहले रिलीज किया गया था। इतने कम समय में ही इस डांस वीडियो पर लगभग 2 लाख व्यूज आ चुके हैं। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इनके डांस (Sapna Choudhary ke thumke) ने फैंस को क्रेजी कर दिया है। लोग इनके डांस मूव्ज को देखकर कुर्सियां छोड़कर डांस कर रहे हैं। इनके डांस की फुर्ती देख बूढ़ों में भी जोश आ जाता है।