My job alarm

Sapna Choudhary Dance : मैं तेरी नचाई नाचूं सूं पर सपना चौधरी ने हिला दिया स्टेज

Haryanvi Hit Dance Video : हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने इन दिनों यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। लॉकडाउन के दिनों की तरह आजकल भी सपना चौधरी के वीडियो यूट्यूब पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक वीडियो यूट्यूब का पारा गर्म कर रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी आसमानी रंग के सलवार सूट में हरियाणवी गाने ‘मैं तेरी नचाई नाचू सु’ (Main Teri Nachai Nachu Su Song) पर बहुत ही धांसू ठुमके लगा रही है। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी के ठुमकों का कमाल।

 | 
Sapna Choudhary Dance : मैं तेरी नचाई नाचूं सूं पर सपना चौधरी ने हिला दिया स्टेज

My job alarm - (Sapna Choudhary Video Song) हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है, लेकिन आजकल तो हर जगह सपना चौधरी के ही चर्चे हो रहे हैं। क्योंकि इन दिनों यूट्यूब पर  (Sapna live dance) हर रोज सपना चौधरी के डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं। फैंस को जहां सपना चौधरी के नये वीडियो का इंतजार रहता है, वहीं उनके कई पुराने वीडियो भी (Sapna Choudhary Old Dance Video) यूट्यूब पर खूब देखे जा रहे हैं। आजकल भी सपना चौधरी का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी आसमानी रंग के सलवार सूट में Main Teri Nachai Nachu Su गाने पर गजब का डांस करके स्टेज को हिलाती नजर आ रही है।  

 

 

Sapna Choudhary ने लगाए जोरदार ठुमके - 

 

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Hit Dance) के इस वीडियो ने यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। वीडियो में जहां सपना चौधरी आसमानी रंग के सलवार सूट में बहुत ही हसीन लग रही है, वहीं स्टेज पर उसके गजब के ठुमके फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी की सुंदरता और शानदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की जा रही है और लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। यह वीडियो इतनी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है कि यूट्यूब पर इसको अब तक 65 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और फिलहाल वीडियो देखने का सिलसिला जारी है।

 

 

 स्टेज डांस से बॉलीवुड तक का सफर -

 

 

सपना चौधरी ने स्टेज डांस (Sapna Chaudhary Stage Show) से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने स्टेज पर गजब की परफार्मेंस और शानदार एक्सप्रेशन से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया और कामयाबी के आसमान पर अपना नाम लिख दिया। सपना चौधरी ने एक हरियाणवी गाने  (haryanvi songs) ‘सॉलिड बॉडी रै’ पर डांस किया, जो बहुत ही ज्यादा हिट रहा। आज जहां लाखों लोग स्टेज डांस को लेकर उसके दीवाने हैं, वहीं मशहूर tv शो बिग बॉस (Bigg Boss) में हिस्सा लेकर सपना चौधरी ने बॉलीवुड (Bollywood) में भी अपनी पहचान बना ली है। अब सपना चौधरी को बहुत ही जल्द बड़े पर्दे पर भी देखा जा सकता है।

 

 

सपना का ये डांस वीडियो फैंस को कर रहा क्रेजी- 

 

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary All Hit Dance Video) के अनेक ऐसे डांस वीडियो है, जिनको बार-बार देखा जा रहा है। इनमें 'तेरी आंख्या का यो काजल', 'तेरी सॉलिड बॉडी रे', 'तेरे चढ गया रंग कसूता', 'बंदूक चलेगी' और 'पानी छलके' (Paani Chalke Song) आदि गानों के वीडियो शामिल हैं। इसी तरह 'मैं तेरी नचाई नाचूं सूं' गाना भी फैंस का बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है। इस गाने के बोल जहां राममेहर मेहला ने लिखे हैं, वहीं हरियाणा के मशहूर गायक राज मनवाड़ (Singer Raj Manwad) ने अपनी आवाज दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now