Sapna Choudhary Dance : 34 की उम्र में डांसिंग क्वीन सपना ने दिखाई 24 वाली एनर्जी, लोग कर रहे वाहवाही
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के डांस का अलग ही लेवल रहता है। स्टेज पर सपना चौधरी डांस करती हैं तो लोग उनके डांस की ओर देखते ही रह जाते हैं। सपना चौधरी अलग ही लेवल का ना परफोर्मेंस देती हैं। सपना चौधरी के डांस में एक से बढ़कर एक लटके झटके फैंस को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। सपना चौधरी का एक डांस आया है, जिसमें सपना ने 24 वाली एनर्जी के साथ ठुमके लगाए हैं।

MY Job Alarm (Sapna Choudhary Dance) सपना चौधरी के डांस की दीवानगी लगातार बढ़ती जा रही है। सपना चौधरी स्टेज पर झूमती हैं तो फैंस ग्राउंड में झूमते नजर आते हैं। हाल ही में सपना चौधरी का एक धांसू डांस आया है। इसमें सपना चौधरी की एनर्जी का लेवल अलग ही है। सपना चौधरी ने स्टेज पर धर धर के ठुके लगाए हैं।
गाने की हर बीट पर हिलाया हैव्वी फिगर
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने डांस करते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी है। सपना चौधरी ने गाने की हर बीट पर हैव्वी बदन हिलाया है। सपना चौधरी ने शरीर के अंग अंग को गाने की अलग अलग रिधम के हिसाब से नचाया है। सपना चौधरी के नाच को देखकर पब्लिक भी साथ में झूमने लगी है।
फैंस ने बनाए डांस के वीडियो
सपना चौधरी ने इतना प्यारा डांस किया है कि उनकी परफोर्मेंस को देखकर लोग खुद को रोक नहीं पाए हैं। लोगों ने उनके डांसिंग स्टेप्स को बहुत पसंद किया है। सपना चौधरी ने स्टेज पर ठुमकों की बारिश कर दी है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary ka Dance) के डांस को देखकर पब्लिक ने जेब से मोबाइल निकालकर उनके निराले डांस को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया है।
34 की उम्र में दिखाई 24 वाली एनर्जी
डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने ठेके आली गली गाने पर यह डांस किया है। सपना चौधरी ने 34 की उम्र में अपने हैव्वी बदन के साथ स्टेज पर उछल उछलकर डांस किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने 24 की उम्र में 34 वाली एनर्जी दिखा दी है। उनके एनर्जेटिक डांस मूव्स को देखकर पब्लिक दीवानी हो चली है। लोग उनकी वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं।
सपना चौधरी ने ऐसे की करियर की शुरुआत
सपना चौधरी हमेशा से डांसर नहीं बनना चाहती थीं। सपना चौधरी का सपना तो एक अफसर बनने का था। वह डांस को लाइक करती थी, लेकिन इसे पेशे के रूप में नहीं देखा था, परंतु छोटी उम्र में पिता चल बसे तो सपना चौधरी के कंधों पर घर की जिम्मेदारियों का भार आ गया। सपना चौधरी का भाई छोटा था। इसी लिए सपना चौधरी (Sapna Choudhary Life Story) ने घर चलाने के लिए अपने करियर की शुरुआत एक अदाकारा के रुप में की।