My job alarm

Sapna Choudhary Dance : 19 की उम्र में सपना ने इस डांस से मचा दिया था तहलका

Sapna Choudhary Dance Video :बेहद खूबसूरत और हसीन अदाओं वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने दिन-रात की मेहनत से इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। घरेलू दिक्कतों के कारण सपना ने रागनी कार्यक्रम में डांस करने का रास्ता अपनाया और छोटी सी उम्र में तहलका मचा दिया था। आजकल सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 19 साल की उम्र में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Show) हास्य कलाकार के साथ गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। 

 | 
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी का डांस, वीडियो वायरल

My Job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी इंडस्ट्री की डांसिंग स्टार सपना चौधरी (Sapna Chaudhary first stage show) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आज बच्चा-बच्चा सपना चौधरी को बखूबी जानता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को ये नहीं पता कि सपना चौधरी ने किस हालात और किस उम्र में डांस की दुनिया में कदम रखा था। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यही बताने जा रहे हैं कि सपना चौधरी ने पहली बार 19 साल की उम्र में एक हरियाणवी गाने (Sapna Choudhary  Dance) पर हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में खलबली मचा दी थी।

 

 

रातों-रात फेमस हो गई थीं सपना  चौधरी

 

 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज हरियाणा की टॉप डांसर हैं। डांस के फील्ड में अपने करियर को हाईट देने के लिए सपना ने कड़ी मेहनत व संघर्ष किया है। इस खूबसूरत डांसर (Sapna Choudhary Dance Video) ने एक से बढ़कर एक गाने पर गजब का डांस करके अपनी पहचान बनाई है। सपना को यह मुकाम दिलाने में इनके करियर की शुरुआत के डांस आज भी जी भरकर देखे जाते हैं। इन्हीं में एक डांस वीडियो का क्रेज आज भी युवाओं व बूढ़ों के सिर चढ़कर बोलता है। 19 साल की उम्र में सपना ने इस हरियाणवी गाने (haryanvi songs) पर डांस करके कहर ढहा दिया था और वे रातों रात पॉपुलर हो गई थीं।

 

इस गाने ने सपना को बना दिया बड़ी सेलिब्रिटी, दिलाई शौहरत

 

सपना चौधरी अपने एक ठुमके से लाखों लोगों को दीवाना बना देती हैं। सोशल मीडिया पर भी इनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। आज सपना बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। आइये जानते हैं सपना को सेलिब्रिटी बनाने में कौन से गाने (Sapna Choudhary First Dance Video) का सबसे बड़ा रोल था। इस गाने ने सपना को फेमस कर दिया और पॉपुलर बना दिया था। उन्हें नाम से लेकर शौहरत तक दिलाने में इस गाने का सबसे बड़ा रोल था। इस गाने के बोल 'ढाई लीटर दूध' थे, जिस पर सपना ने 19 साल की उम्र में धांसू डांस करके तहलका मचा दिया था।

इस गाने पर कर दिए थे युवाओं और बूढ़ों के दिल छलनी

अपने शुरूआती दौर में सपना हरियाणवी रागिनियों पर डांस (Sapna Choudhary new Dance Video) करती थीं, लेकिन बाद में हरियाणवी एल्बम गानों का खुमार लोगों पर चढ़ा तो सपना ने इस मौके को भुनाने में देरी नहीं की और उन्होंने एक हरियाणवी गाने एक डांस करके पूरी दुनिया में तहलका (Sapna Choudhary Old Dance Video) मचा दिया।

सपना ने ‘ढाई लीटर दूध’ (Dhayi Leter Doodh Song) हरियाणवी गाने (haryanvi Video songs) पर ऐसे ठुमके लगाए कि लोग देखते ही मदहोश हो गए। रातों-रात सपना के ठुमकों ने उनको फेमस कर दिया। सपना की 19 साल की भरी जवानी वाले ठुमके देखकर लोग आज भी खुद को रोक नहीं पाते हैं। यह वीडियो आज भी खूब वायरल होता रहता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now