Sapna Choudhary Dance : सपना के डांस पर खूब उड़ा पैसा, लग गया ढेर
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का मस्ती भरा अंदाज और गजब की डांसिंग परफॉर्मेंस हर किसी का दीवाना बना देती है। स्टेज पर उसके किल्लर स्टाइल और जोरदार लटके देखकर लोग पैसों की भी बारिश कर देते हैं। आजकल यूट्यूब पर सपना चौधरी का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो (sapna ka stage show) रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर 'काच्चे कटा दूंगा' (Kache Kata Dunga) गाने पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही है और लोग उस पर नोटों की बारिश करते दिखाई दे रहे हैं।
My job alarm (sapna choudhary dance) : हरियाणा की डांसिंग स्टार और बॉलीवुड की एक्ट्रेस बन चुकी सपना चौधरी आज कामयाबी के आसमान पर चांद की तरह चमक (Haryanvi Song) रही है। कभी आर्थिक तंगी के कारण स्टेज डांस से करियर की शुरुआत करने वाली सपना ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसको हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश में इतनी बड़ी पहचान (sapna choudhary New Song) मिल पाएगी।
वैसे तो स्टेज पर डांस करने वाली और भी अन्य कई कलाकार हैं, लेकिन सपना चौधरी की बात ही कुछ अलग है। आजकल सपना चौधरी के एक पुराने वीडियो ने यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर लाल सलवार और हरे रंग के कुर्ते में 'काच्चे कटा दूंगा' गाने (sapna choudhary stage show) पर बहुत ही गजब का डांस करती नजर आ रही है। सपना चौधरी के किल्लर स्टाइल और धाकड़ डांस मूव्स को देखकर फैंस भी स्टेज पर चढ़ गए, जिनकी हरकत देखकर बांउसरों की बीच में आकर उन्हें नीचे उतारना पड़ा।
किसी सुपरस्टार से कम नहीं सपना की फैन फॉलोइंग
हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस को जहां उसका (sapna choudhary famous Dance) धमाकेदार डांस बहुत पसंद आता है वहीं उसके मस्ती भरे एक्सप्रेशन उनको दीवाना बना देते हैं। सपना चौधरी जब स्टेज पर डांस करती है तो वो मदमस्त होकर झूमने लग जाती है, जिसे देखकर शो देखने आए लोग भी सपना के साथ थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। आज वो इतनी पॉपुलर हो चुकी है कि उसकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है।
फैंस Sapna Choudhary पर करने लगे नोटों की बारिश
आमतौर सपना चौधरी के डांस वीडियो यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं। उनके नये वीडियो जहां खूब देखे जाते हैं, वहीं उनके पुराने वीडियो भी यूट्यूब का पारा (Sapna Choudhary dance Video) बढ़ाते रहते हैं। आजकल भी उनका एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर आग लगा रहा है।
इस वीडियो में हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी 'काच्चे कटा दूंगा' गाने पर मस्ती भरे अंदाज में नशीले डांस मूव्स से दर्शकों के काच्चे कटवाने का काम कर रही है। फैंस भी उसकी नशीली अदा और (Sapna Choudhary Viral Video) कातिलाना डांस देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और स्टेज पर चढ़ गए। स्टेज पर चढ़कर फैंस सपना पर नोटों की बारिश करने लगे और स्टेज पर सपना के चारों तरफ चक्कर लगाने लगे। फैंस की हरकतों को देखकर बाउंसरों ने उन्हें स्टेज से नीचे उतार दिया।
लोगों की दीवानगी देख Sapna Choudhary भी हैरान
आमतौर पर सपना चौधरी (sapna choudhary haryanvi hit song) के हर प्रोग्राम में भीड़ बेकाबू हो जाती है। यहां तक कि लोग सपना चौधरी का स्टेज पर (Sapna Chaudhary's live dance) लाइव डांस देखने के लिए खंभों पर भी चढ़ जाते हैं। अनेक वीडियो में देखने को मिलता है कि सपना के गजब के ठुमके देखकर जवान तो क्या बूढ़े भी नाचने लग जाते हैं। इस वीडियो में भी ऐसा ही हाल है। वीडियो में सपना की शानदार डांस परफॉर्मेंस देखकर लोग जमकर पैसे उड़ा रहे हैं। लोगों की ऐसी दीवानगी देखकर सपना चौधरी खुद भी हैरान रह गई।
अनेक राज्यों में देखे जाते हैं सपना के डांस वीडियो
बता दें कि सपना चौधरी को केवल हरियाणा (Haryanvi Superhit Song) ही नहीं बल्कि यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों में लाइक किया जाता है। हर जगह फैंस अपने मोबाइल पर उनके डांस के वीडियो देखते रहते हैं। उनके लगभग सभी डांस वीडियो पर लाखों-करोड़ों व्यूज देखने को मिलते हैं। सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'काच्चे कटा दूंगा' (kachche kata dunga Haryanvi song) पर डांस वीडियो को भी साढ़े तीन करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इस वीडियो को एक करोड़ के लगभग लोगों ने सब्सक्राइव भी किया है।