My job alarm

Sapna Choudhary Dance : 10 साल पहले सपना चौधरी इस डांस से हुई थी फेमस, अब काफी बदल गया है लुक

Sapna Choudhary performance : हर किसी के करियर की शुरूआत एक आम लेवल से शुरू होकर ही ऊंचाईयों तक पहुंचती है। ऐसी ही एक करियर की कहानी है हमारी हरियाणवी देसी क्वीन की। जी हां, हम बात कर रहे है सपना चौधरी की। आज से 10 साल पहले एक स्टेज शो से महज 3100 रूपए में शुरूआत करने वाली सपना आज हर शो का लाखों में चार्ज करती है। 
 
 | 
Sapna Choudhary Dance : 10 साल पहले सपना चौधरी इस डांस से हुई थी फेमस

My job alarm -  मशहूर हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी आज भले ही एक जाना माना नाम है लेकिन इस नाम को बनाने के पीछे सपना की दिन रात की मेहनत और समाज के साथ किया गया संघर्ष जुड़ा है। इस महिला ने शुरू में काफी आलोचनाओं का सामना भी किया है। ये कोई रातों रात चमत्कार नहीं हुआ था बल्कि इसके पीछे सपना की सालों की मेहनत है।

सपना ने स्टेज परफॉर्मेंस (Sapna chaudhary stage show) से अपने करियर की शुरुआत की थी। धीरे धीरे उनके वीडियो सॉन्ग रिलीज़ हुए और आज वो बुलंदियों को छू रही हैं। समय के साथ हर कोई बदलता है और सपना भी काफी बदल चुकी हैं। लेकिन जब वो नई नई थीं तो उनका रंग रूप आज से काफी जुदा था। 


Sapna Choudhary की पुरानी वीडियो मचा रही धमाल
इन दिनों सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें वो स्टेज पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। सपना चौधरी ने जब डांस करना शुरु ही किया था ये वीडियो तभी का है। वायरल हुई इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना (Sapna Chaudhary Viral video) के लुक में तब से लेकर अब तक कितना बदलाव आ चुका है।

मॉर्डन आउटफिट में भी गजब ढहाती है सपना

शुरूआती दिनों की बात करें तो पहले सपना सूट पहनकर सिर पर दुपट्टा ओढ़कर डांस करती थीं तो साथ ही उनका लुक भी काफी सिंपल होता था। वो पहले ज्यादा डिज़ाइनर आउटफिट में भी नज़र नहीं आती थीं। लेकिन आज सपना का पूरा मेकओवर हो चुका है। आज की सपना का स्टाइल काफी अपग्रेड होता जा रहा है। मौजूदा समय में वो एक से बढ़कर एक मॉर्डन आउटफिट में नज़र आती हैं।

BiggBoss के बाद करियर को मिली उड़ान
सपना के बारे में हरियाणा का बच्चा-बच्चा जानता है। वैसे तो वो शुरू से ही फेमस है लेकिन बिगबॉस में आने के बाद से इनके करियर (Carrier) को बेलगाम उड़ान मिली है। क्योंकि इस शो से पहले वो केवल उत्तर भारत के ही कुछ हिस्सों में जानी जाती थीं लेकिन इस शो में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी (Bigg Boss fame Sapna Chaudhary) पूरे देश में फैल गई। 

गुरुग्राम के लग्जुरियस अपार्टमेंट में रहने वालीं सपना के पास आज न पैसों की कमी है और न ही काम की। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक में नज़र आ चुकीं सपना चौधरी के लाखों फैंस हैं।  

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now