Sapna Choudhary ने सर्दी में ला दी गर्मी, दिखाए गजब के मूव्स
Sapna Choudhary Dance : सपना चौधरी के डांस मूव्स की दुनिया दीवानी है। जब सपना चौधरी स्टेज पर डांस परफोर्म करती हैं तो उनकी एनर्जी देखने वाली होती है। सपना चौधरी के फेस एक्सप्रेश्नस भी अलग ही होते हैं। आए दिन उनके डांस (sapna ka dance) के वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही वीडियो इन दिनों भी वायरल हो रहा है।
My job alarm (Sapna Choudhary) : हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के वीडियोज रोजाना ही वायरल होते हैं। वह जब स्टेज (sapna choudhary stage show) पर आती हैं तो ऐसी परफोर्मेंस देती है, जिससे उनके डांस के वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। इन डांस मूव्स की वजह से ही सपना आज इस मुकाम तक पहुंची है। डांस वीडियोज की बदौलत भी वह सुपरस्टार (sapna dance videos) बनी हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं।
सपना चौधरी चाहे किसी भी मुकाम तक पहुंची, लेकिन उन्होंने अभी तक स्टेज परफॉर्मेंस (sapna stage dance) देना बंद नहीं किया। स्टेज के अलावा सपना चौधरी के डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचाते रहते हैं। उनका वीडियो पुराना हो या नया, चाहने वालों का उनके लिए प्यार कम नहीं होता। देसी डांसिंग क्वीन (sapna chaudhary) के लिए वो मोबाइल में वीडियो देखने और कमेंट करने का समय निकाल ही लेते हैं। उनका एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सपना गजब परफोर्मेंस दे रही हैं।
सपना चौधरी ने मटकाई कमर तो लोगों ने उड़ाए नोट
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के नए पुराने डांस वीडियो लगातार इंटरनेट पर छाए रहते हैं। उनका एक पुराना वीडियो इन दिनों भी वायरल हो रहा है। उनके वीडियो में वह अपने मूव्स (dance moves) से लोगों को दीवाना बना रही हैं। तेरे मुंह पे सूट करेगा (Tere Muh Pe Suit Karega) नाम के हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी गजब की कमर मटका रही हैं।
सपना चौधरी कभी घुंघट निकालती हैं तो कभी लोगों की ओर इशारा करती हैं, ऐसे मूव्स से दर्शक स्टेज से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। सपना की एनर्जी देख कर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। सर्दी में सपना ने गर्म माहौल कर दिया है।
लाल सूट में ढ़हाया कहर
सपना चौधरी ने स्टेज (Sapna Choudhary stage dance) पर इस गाने में अपनी मस्ती में डांस किया है। उनकी मस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। सपना चौधरी नाचने के साथ साथ एक एक बोल पर अलग स्टेप (sapna dance) कर रही हैं। उनके स्टेप्स देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि सपना साथ के साथ गाना दोहरा भी रही हैं। उन्हें हर गाने के स्टेप्स और बोल याद हैं। वह गाने में अलग ही डांस का तड़का लगा रही हैं।
सपना (Sapna Choudhary) का मानना है कि उनके चाहने वालों की बदौलत ही वह इस मुकाम पर पहुंची है। शुरू में लोगों ने सपना के डांस पर काफी विरोध किया था, लेकिन सपना के डांस के दीवानों ने इसे एक कला की तरह लिया और उनके स्टेज शो में हजारों की संख्या में पहुंचे। इससे ही सपना को अलग पहचान मिली और देसी डांस को देश विदेश में पहचान मिली।
Sapna Choudhary की जर्नी और स्टेज शो की फीस
सपना चौधरी ने साधारण परिवार से उठकर ये मुकाम पाया है। सपना चौधरी एक साधारण परिवार से आती हैं। उन्होंने गांवों में देसी रागनी शोज में डांस परफोर्मेंस देनी शुरू की। उनके लोग ऐसे दीवाने हुए कि रागनी के बीच में उनकी झलक पाने को लोग चिल्लाने लगे। इसके बाद सपना के अलग से स्टेज शुरू हो गए। इसी की बदौलत सपना चौधरी बिग बॉस और बॉलीवुड में पहुंची। सपना अब घंटों के लाखों रुपये लेती हैं। जानकारी अनुसार सपना चौधरी का एक स्टेज शो 20 से 25 लाख रुपये में पड़ता है।