My job alarm

प्रांजल दहिया के आगे Sapna Choudhary भी पड़ी फीकी, ढ़हाया हुस्न का कहर

Sapna Choudhary and Pranjal Dahiya Dance :प्रांजल दहिया वो नाम है जो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है। प्रांजल दहिया ने बेहद कम समय में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है। प्रांजल के डांस के लोग दीवाने हैं। प्रांजल के डांस स्टेप्स के आगे सपना चौधरी चौधरी भी फिकी नजर आती हैं। ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

 | 
प्रांजल दहिया के आगे Sapna Choudhary भी पड़ी फीकी

My job alarm (ब्यूरो) : हरियाणवी डांसर जब भी बात होती है तो लिस्ट में सबसे ऊपर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम आता है। लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरा सपना चौधरी को टक्कर देने वाली कई लड़कियां अब मैदान में उतर चुकी हैं। इसी लिस्ट में प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का भी नाम शामिल है। 

गुलाबी क्वीन के नाम से मशहूर प्रांजल अपने हर सॉन्ग से दर्शकों के दिलों को लुटती हुई नजर आती हैं। बता दें एक हरियाणवी एक्ट्रेस हैं प्रांजल दहिया बहुत ही कम समय में उन्होंने अपना नाम बना लिया है। किसी Bollywood actress से बिल्कुल भी कम नहीं है प्रांजल दहिया  की फैन फॉलोइंग। प्रांजल के हर सॉन्ग पर उनके सॉन्ग (Pranjal song)जान निसार करते हुए दिखाई देते हैं।

 

अपने डांस से प्रांजल दहिया ने किया मदहोश

 


हाल ही में प्रांजल दहिया ने एक वीडियो शेयर किया, जो आग की तरह फैलता नजर आ रहा है। वीडियो (Pranjal Dahiya Video) अपलोड होने के कुछ वक्त में ही ये सुर्खियों में छा गया है।  वीडियो में देसी गर्ल अपनी अदाओं से लोगों की बोलती बंद करते देखी जा रही हैं। 
प्रांजल इस वीडियो में हरियाणवी गाना ‘जिप्सी’  पर लोगों के होश उड़ा रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और उनका कातिलाना अंदाज देखने के बाद लोग उन्हे बार-बार देख रहे हैं।

 


प्रांजल की सिंपल लुक के दीवाने हुए लोग

 

 

वीडियो में प्रांजल लहंगे में नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग झुमका पहना हुआ है। एक्ट्रेस अपने इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही वो फैंस के दिलों में कयामत बरसा रही हैं। बता दें, देसी गर्ल की इस वीडियो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। 
किसी ने कमेंट में ‘गजब’ लिखा है तो किसी ने ‘क्वीन’। इतना ही नहीं एक यूजर ने कमेंट में फायर और हार्ट वाले इमोजी भी शेयर किया है।

 

कहां की रहने वाली है प्रांजल दहिया

प्रांजल दहिया हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली है। प्रांजल दहिया के पिता का नाम शशि दहिया है, जो पेशे से एक गवर्नमेंट एंप्लॉय थे। वहीं अगर प्रांजल की मां के बारे में बात करें तो वो हाउस वाइफ थीं। प्रांजलकी मां का निधन 2021 में हो गया था। ऐसा बताया जाता है कि इस दौरान उनकी मां की उम्र 50 से 60 वर्ष की थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now