Sapna Chaudhary की हमशक्ल ने ठुमकों से लूटी महफिल, हर कोई हो गया दीवाना
Gori Nagori Dance : सपना चौधरी के बाद आज के समय में राजस्थान की शकीरा गोरी नागारी अपने डांस से आज लाखों दिलों पर राज करती है। इनके फुर्तिले डांस को देख फैंस के दिलों में बिजली सी दौड़ उठती है। ये अपने जबरदस्त डांस और कातिलाना अदाओं (Gori Nagori Dance Video) से सभी को दीवाना बना देती हैं। इनकी स्टेज परफार्मेंस को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हो जाती है। अब हाल ही में गोरी नागोरी का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख फैंस मदहोश हो गए हैं।
My job alarm - (Haryanvi Dance) गोरी नागोरी को हरियाणा की दूसरी सपना चौधरी कहा जाने लगा हैं। इनके फुर्तिले डांस का जादू फैंस के सर चढ़ बोलता है।ये पल भर में अपने किलर डांस और कातिलाना अदाओं से सबको दिवाना बना देती है। अपने जोरदार डांस से गोरी नागोरी अब हरियाणवी डांस इंडस्ट्री (Latest Haryanvi Song) की एक फेमस डांसर बन चुकी है। अब इन दिनों गोरी नागोरी का एक स्टेज डांस (Gori Nagori Viral Dance) वीडियो खूब देखा जा रहा है। जिसमें इनकी हसीन अदाएं देखने लायक है।
हरियाणवी गाने पर दिया धांसू परफार्मेंस
गोरी नागोरी सपना चौधरी की तरह ही स्टेज (Gori Nagori Stage Dance) पर जमकर ठुमके लगाती हैं और वह भी कई म्यूजिक एल्बम्स में दिखाई दे चुकी हैं। अब हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो में गोरी नागोरी ‘Bagdo ne Mare Thumke’ हरियाणवी गाने पर धांसू परफार्मेंस (Haryanvi Dancer Gori Nagori) देती हुई नजर आ रही है। जिसे देख फैंस की नजरें ही नहीं हट रही हैं।
फैंस उठा रहे डांस का लुत्फ
गोरी नागोरी अपने डांस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है। इनका फुर्तिला डांस फैंस के दिलों में बिजली की तरह दौड़ता है। अब हाल ही में हुए इस वायरल वीडियो में अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसके व्यूज का सिलसिला लगातार (Gori Nagori ka haryanvi dance video)बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरल वीडियो में लोग उनके डांस का खूब लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं।