Sapna Chaudhary : जब सपना चौधरी ने दवाईयों के लिए गिरवी रखा घर
My job alarm (sapna chaudhary story) : हरियाणा की क्वीन के नाम से जानी जाने वाली सपना चौधरी ने अपने डांस मूव्स (Sapna chaudhary dance) और अदाओं से देश-दुनिया को अपना दीवाना बना रखा है। हरियाणा की इस फेमस डांसर ने अपनी कड़ी मेहनत के बाद लाखों-करोड़ों लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है। लाखों की भीड़ इनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो जाती है। हरियाणवी इंडस्ट्री की डांसिंग स्टार सपना चौधरी (Haryanvi industry's dancing star Sapna Chaudhary) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है।
आज हरियाणा की ये अदाकारा जिस मुकाम पर हैं उसे हासिल कर पाना हर किसी के लिए आसान बात नहीं है। सपना चौधरी के डांस के करोड़ों दीवाने नजरे बिछाए बैठे रहते हैं। उनका डांस शो देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ती (Sapna Chaudhary dance show video) है। वैसे तो इन दिनों सपना चौधरी फिल्म को लेकर चर्चा में है। सपना चौधरी की बायोग्राफी पर मैडम फिल्म बनने जा रही है।
कहां की रहने वाली है सपना चौधरी
सपना चौधरी के बारे में बता दें कि 25 सितंबर, 1990 को हरियाणा के रोहतक में जन्मीं सपना चौधरी (sapna chaudhary date of birth) न सिर्फ एक डांसर हैं बल्कि वह एक सिंगर और एक्टर भी हैं। आपने बहुत से हरियाणवी गानों में सपना की झलक देखी होगी। हरियाणवी गानों पर डांस करते हुए सपना को काफी शोहरत मिली (sapna chaudhary songs) है। उनके वीडियोज़ पर करोड़ों व्यूज आते हैं। ऐसे में उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें बिग बॉस में आने का भी मौका मिला। इसके बाद सपना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
डांसर सपना चौधरी ने जनवरी 2020 में मॉडल-एक्टर वीर साहू (sapna chaudhary husband) से गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन क्या आपको पता है कि आज करोड़ों की मालकिन सपना चौधरी को अपने पिता की दवाइयों के लिए अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा था। आज करोड़ों रुपए कमाने वालीं सपना कभी महज 3100 रुपए में डांस शो किया करती थीं। लेकिन अपनी मेहनत से सपना ने किस्मत को ही बदल डाला।
इतने करोड़ की मालकिन है सपना चौधरी
आज लाखों में कमा रही सपना चौधरी कभी महज 3100 में शो किया करती (dancing star Sapna Chaudhary fees) थी। आज यही डासंर एक स्टेज शो के लिए करीब 8 से 10 लाख रुपए चार्ज करती हैं। इसके साथ ही सपना चौधरी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती रहती हैं। इस हिसाब से वह एक महीने में 10 से 15 दिन के कार्यक्रम में करोड़ों रुपए कमा लेती (Sapna Chaudhary net worth) हैं। मीडियो रिपोर्ट के अनुसार सपना की नेटवर्थ करीब 80 करोड़ रुपये है।
अगर इनके घर के बारे में बात की जाए तो ये मशहूर डासंर दिल्ली के नजफगढ़ में करोड़ों रुपये के बंगले में रहती हैं। इसके अलावा अगर गाड़ियों के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास ऑडी और फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें (sapna chaudhary car collection) हैं। सपना चौधरी अपने साथ एक बाउंसर को भी रखती हैं। सपना चौधरी आज देश ही नहीं विदेशों में भी स्टेज शो करती हैं। सपना का क्रेज ऐसा है कि इनके डांस को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। लगातार 8 साल से नंबर वन बनी हुई सपना चौधरी को फिलहाल टक्कर देने वाली कोई दूसरी डांसर नहीं दिखती हैं। यही कारण है कि सपना के स्टेज शो की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है।