Sapna chaudhary Song : बैरन गाने पर सपना ने टाइट सूट में दिखाए लटके झटके
Sapna chaudhary Dance video : सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी इस कद्र है कि हर कोई डांस का जिक्र आते ही सपना का नाम लेता है। बेहद हसीन और दिलकश अदाओं वाली सपना चौधरी आज के समय में टॉप फिमेल डांसर हैं। इनके डांस मूव्ज की तूती हरियाणा ही नहीं विदेशों में भी बोलती है। हर दिन सपना का कोई न कोई गाना व डांस वीडियो यू ट्यूब पर छाया रहता है। लोग इनके डांस मूव्ज देखने के लिए बेकरार रहते हैं। एक हरियाणवी गाने पर सपना जमकर ठुमके लगा रही हैं। यह गाना धड़ाधड़ वायरल हो रहा है।
My job alarm - जब सूट-सलवार पहनकर घूंघट में सपना चौधरी ठुमके लगाती हैं तो हर कोई दिल हार बैठता है। सपना के कई डांस वीडियो ऐसे हैं जो हरदम वायरल (Sapna chaudhary viral Dance video) होते रहते हैं। स्टेज हो या डांस वीडियो, या फिर कोई आइटम डांस या लाइव शो, सपना चौधरी की खूबसूरती की दमक और डांस मूव्ज का जलवा अलग ही होता है। डांस करते- करते दिल लूट लेनी वाली अदाओं और अट्रेक्टिव फेस एक्प्रेसशंस से सपना कब फैंस को मदहोश कर देती हैं, इसका पता ही नहीं चलता। सपना के गानों व डांस की खुमारी फैंस पर छाई रहती है। हरियाणवी गाने 'बैरन' (Haryanvi songs 'Baron') पर सपना ने गजब के डांस मूव्ज दिखाए हैं।
लोग बार-बार देख रहे यह डांस वीडियो
फेमस हरियाणवी गाने 'बैरन' पर (Sapna chaudhary ka dance) सपना के डांस मूव्ज और फेस एक्सप्रेशंस को देखकर हर कोई दिल हार बैठा है। हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में 'बैरन' गाने की अलग ही पहचान है। इस गाने के बोल और म्यूजिक लोगों को मदहोश कर रहे हैं। सपना चौधरी (Sapna chaudhary song) ने इस गाने पर टाइट सूट में ठुमके लगाकर इसे और भी खास बना दिया है। लोग इस गाने में सपना के डांस को बार-बार देख रहे हैं।
लाइव स्टेज डांस कर रहा क्रेजी
हरियाणा की इस डांसिंग क्वीन का एक लाइव स्टेज डांस वीडियो लोगों को खूब क्रेजी कर रहा है। यह गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इसी साल रिलीज हुए इस डांस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna chaudhary live dance) ने पॉपुलर हरियाणवी गाने 'बैरन' पर ऐसा डांस किया है कि लोग साथ झूमने पर मजबूर हो रहे हैं।