My job alarm

Sapna Chaudhary : लाल सूट में सपना चौधरी ने काटा गदर, दिखाया चढ़ती जवानी का जोश

Sapna Chaudhary Dance :  डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी हरियाणा ही नहीं देश की बेहतरीन अदाकारा हैं। उनके डांस (sapna dance) को जो चीज सबसे अलग बनाती है वो है उनकी स्टेज की अदाएं। सपना चौधरी ने स्टेज शो (sapna stage show) से ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है।  

 | 
Sapna Chaudhary Dance : लाल सूट में सपना चौधरी ने काटा गदर

My job alarm (sapna choudhary dance) :  हरियाणा के गानों पर सपना चौधरी के डांस स्टेप्स (Dance Stap) हर जगह छाए हुए हैं। आए दिन उनका कोई न कोई डांस वीडियो वायरल (sapna video viral) होता है। उनके वीडियोज फैंस में जोश भर देते हैं। उनका एक वीडियो एक खूब वायरल हो रहा है। हरियाणवी गाने  ठाडा भरतार पर उनका यह वीडियो है। गाने की फेमस लाइन के लेगी मुंह दिखाने का पर उनकी अदा ने सबको मोह लिया। उनके अंदाज और एनर्जी ने सबको दीवाना कर दिया है। 

 

लाल सलवार सूट में सपना चौधरी की स्टेज तोड़ परफोर्मेंस 


देसी क्वीन सपना की का यह वीडियो किसी गांव में प्रोग्राम का है। इसमें उन्होंने लाल सूट सलवार में गजब का डांस (Sapna Chaudhary ka Dance) किया है। उनका स्टेज तोड़ परफोर्मेंस एक गांव में बेटी के जन्म की खुशी पर फरमाया गया है। ठाडा भरतार गाने पर पर ये डांस खुब पसंद किया जा रहा है। 
सपना ने अपने डांस में ऐसी कमर लचकाई है कि लोग सिटी बजाने पर मजबूर हो गए। यह गाना हरियाणा के मसहूर सिंगर राजू पंजाबी  ने गाया है और इसके बोल कुलदीप ने लिखे हैं। इस गाने में नई जान सपना चोधरी के डांस (sapna dance) ने डाल दी है।  

 

 

Sapna Choudhary दर्शकों की नजर टिकी


जैसे-जैसे गाने की रिदम और बेस चलता है वैसे ही हर बोल पर सपना अलग डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। उन्होंने इसपर धुन के हिसाब से अपनी कमर हिलाई है। शुरू में हल्के हल्के स्टेप (sapna choudhary dance staps) करते हुए एक दम से जोरदार ठुमका उनकी परफोर्मेंस को अपग्रेड कर रहा है। उनके इस डांस को एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। 


सपना चौधरी की दीवानी दुनिया


इस डांस में कमेंट्स की भी भरमार है। सपना के डांस स्टेप्स की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि सपना की दुनिया दीवानी है। सपना के डांस (Sapna Choudhay Stage Dance) को देखने के लिए लोगों की बहुत भीड़ नजर आ रही है।   

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now