My job alarm

Sapna Chaudhary बोली- तेरा रंग चढ़ गया कसूता, मदमस्त चाल से किया मदहोश

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी का रंग लोगों के दिल में बस चुका है। हरियाणा की डांसिंग क्वीन (Sapna dance) के नाम से फेसम सपना चौधरी की अदाएं उनके डांस में जान डाल देते हैं। सपना चौधरी के डांस वीडियोज (Sapna Chaudhary Video) को फैंस खुब पसंद कर रहे हैं। सपना चौधरी स्टेज पर जब अपना हैवी फीगर मटकाती हैं तो लोगों में जोश आ जाता है।

 | 
Sapna Chaudhary बोली- तेरा रंग चढ़ गया कसूता

My job alarm (sapna choudhary dance) : जब सपना चौधरी स्टेज पर ठुमके लगाती हैं तो सबके डांस (Sapna Choudhary Dance) फेल हो जाती हैं। वह बैली से लेकर शरीर का अंग अंग ऐसे हिलाती हैं कि लोग पानी पानी हो जाते हैं। स्टेज शो में हजारों लोग उनकी परफोर्मेंस देखते दिखते हैं। उनके स्टेज शो के सामने सब फीका है। उनके स्टेज शो ही नहीं सोशल मीडिया पर भी गाने सुपर डुबर हिट होते हैं। 

सपना जब भी किसी शो (Sapna Choudhary show) में आती हैं तो हजारों की संख्या में लोग डांस को देखने के लिए पहुंच जाते हैं। उनके डांस की परफोर्मेंस लोगों के दिल की धड़कन को रोक देती है। सपना चौधरी का हर एक डांस वीडियो सुपर हिट (Sapna Choudhary Dance Video) होता है और नया वीडियो आते ही सुर्खियों में छा जाता है। उनके पुराने वीडियो भी लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं। उनकी सोशल मीडिया पर भी अलग ही पहचान है। 

 

तेरा रंग चढ़ गया कसूता पर किया जबरदस्त डांस

 

हरियाणा के गानों से अपने जीवन की शुरूआत करने वाली सपना चौधरी इन दिनों देश विदेशों में में दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। उनके वीडियोज के व्यूज करोड़ों में जाते हैं। सपना चौधरी के नए पुराने सारे डांस वीडियो जनता खूब पसंद करती है। इन दिनों सपना चौधरी का एक गाने तेरा चढ़ गया रंग कसुता (Tera Chad Gaya Rang Kasuta) पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हजारों लोगों ने प्यार दिया है। कमेंट्स में सपना की तारीफों के पुल बांधे हैं। सपना चौधरी के डांस में ऐसा जादू दिख रहा है कि सभी को वह अपने इशारों से स्टेज से ही नचा रही हैं। 

 


 

दोनों हाथों बरसे नोट


सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral Video) की चुलबुली और प्यारी अदाएं लोगों को आकर्षित करती है। उनके डांस में ऐसे ऐसे मुव्स होते हैं कि लोग खुद ब खुद दीवाने बन जाए। इस वायरल वीडियो में भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने वो अदाए दिखाई हैं। नीले सूट में किए इस डांस में वो अपने बदन पर ऐसा हाथ फेरती हैं कि लोग दोनों हाथों उनके डांस पर नोट बरसाते नजर आते हैं। उनको स्टेज (Sapna Choudhary on stage) से नीचे खड़े लोग आगे आ आकर नोट दे रहे हैं। वहीं स्टेज पर भी उनके ऊपर नोटों की बरसात की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now