My job alarm

Sapna Chaudhary ने कड़ाके की सर्दी में बढ़ाया तापमान, पानी पानी पर लगाए ठुमके

Sapna Chaudhary dance : सपना चौधरी के डांस ने लोगों को दीवाना बना दिया है। सपना चौधरी के डांस मूव्स सर्दी में पारा बढ़ा रहे हैं। शायद ही कोई हो जो सपना चौधरी को न जानता हो। सपना चौधरी के डांस (sapna choudhary ka dance) वीडियोज आते ही छा जाते हैं। सपना चौधरी अपने डांस से लोगों के दिल को पानी पानी कर देती है। सर्दी के मौसम में सपना चौधरी के ठुमके देखने के लिए फैंस बेताब हैं। 

 | 
Sapna Chaudhary : सपना चौधरी ने कड़ाके की सर्दी में बढ़ाया तापमान, पानी पानी पर लगाए ठुमके

My job alarm (Sapna Chaudhary dance) : सपना चौधरी ने आज के समय में वो मुकाम हासिल कर लिया है कि बच्चा हो चाहे बुढ़ा, हर कोई उनको जानता है। डांसिंग क्वीन के नाम से जानी जानें वाली सपना को लोग देसी क्वीन  भी बोलते हैं। उनके देसी अंदाज में किए गए डांस को लोग खूब पसंद करते हैं। सपना चौधरी का देसी सूट सलवार का अवतार ही लोगों के मन को भाता है।  सपना चौधरी बेबाक अंजाद से (Sapna Chaudhary Desi Dance) डांस करती हैं। यही कारण है कि सपना चौधरी के ठुमके इंटरनेट पर छा जाते हैं। सपना चौधरी ने अपने डांस के बलबुते फैंस को दिलों में खास जगह बना है। 

 

सपना चौधरी के वीडियो भी उनके स्टेज शो (Sapna Chaudhary stage show) की तरह ही खूब पसंद किए जाते हैं। वीडियो में फैंस उनके फेस एक्सप्रेशन नजदीक से देखते हैं। सपना चौधरी का एक वीडियो हाल के दिनों में इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। सपना चौधरी का वीडियो देखकर लोग सर्दी में गर्मी का अहसास कर रहे हैं। रजाई में घुसकर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और बार बार देखकर इसका आनंद ले रहे हैं। 

 

सपना चौधरी का ये वीडियो उनके बिग बॉस से आने के बाद का है। बिग बॉस में जाने के बाद सपना  चौधरी ने काफी दिन बाद अपने देसी अंदाज में डांस (Sapna Chaudhary desi andaj) किया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग उनका ये अंदाज फिर से देखने के लिए कितने बेताब थे। फैंस इस बात को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं। सपना चौधरी ने पानी पानी (Pani-Pani) गाने जोरदार डांस किया है। इसके बाद फैंस लिख रहे हैं कि देसी क्वीन ने तो हमें ही पानी पानी कर दिया।  

 

सपना चौधरी इस गाने में शुरूआत में हलवे हलवे स्टेप्स कर रही हैं। वह धीरे धीरे स्टेज को नाप रही हैं। इसके बाद फैंस की ओर तगड़ी स्माइल करते हुए अपने फीगर को गजब का हिलाती है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने टाइट सूट में गजब के डांस मुव्स किए हैं।

 

सपना चौधरी की स्टेज फीस जान रह जाएंगे हैरान


सपना चौधरी के जीवन की शुरुआत काफी कठिन रही है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary latest video) को चाहने वाले उनको देसी अंदाज में पसंद करते हैं। सपना चौधरी भी अपने इस देसी अंदाज को नहीं छोड़ना चाहती। गांवों के स्टेज कार्यक्रम से शुरू हुई सपना ने जिंदगी में अब काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। आज के दिनों में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary income) घंटों के लाखों कमाती हैं। बताया जाता है कि सपना चौधरी किसी कार्यक्रम में जाने के ही पांच से दस लाख रूपये लेती हैं। वहीं अगर किसी स्टेज शो की बात करें तो वह पच्चीस से पचास लाख रुपये तक का चार्ज करती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now