My job alarm

मेरा के नापैगा भरतार पर Sapna Chaudhary ने दिखाया सोलिड बाडी डांस

Sapna Chaudhary New Dance : सपना चौधरी वो नाम बन चुकी है, जिसे आज किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है।  सपना का जलवा हरियाणा ही नहीं पूरे देश में है। यहां तक कि सपना के विदेशों में भी शो (Sapna Chaudhary Stage Dance) लगते हैं। सपना के डांस मूव्स पर लोग मर मिटने को तैयार हैं। क्या बूढे क्या जवान सब सपना चौधरी के डांस के दीवाने हैं। सपना ने अपने डांस से अलग पहचान बनाई है।

 | 
 Sapna Chaudhary :  मेरा के नापैगा भरतार पर सपना ने दिखाया सोलिड बाडी डांस

My job alarm (ब्यूरो) :  इन दिनों देसी क्वीन सपना चौधरी इन दिनों सिर्फ हरियाणवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में छाई हुई हैं। बता दें कि देसी छोरी के जलवे अब आइटम नंबर्स में भी दिखने लगे हैं। हाल ही सपना चौधरी का एक गाना यूट्यूब पर दबदबा मचाए हुए है। इस गाने का टाइटल मेरा कै नापैगा भरतार है, जिसमें Sapna Chaudhary पीले कलर का सलवार सूट पहन अदाएं दिखा रही हैं, कभी अपने डांस मूव्स से स्टेज पर धमाल मचा रही हैं।

 

सपना चौधरी के स्लोली स्लोली स्टेप्स से लोग हुए दीवाने

 

 वीडियो में सपना स्टेज (Sapna Chaudhary Dance) पर डांस का जलवा दिखा रही हैं। इस वीडियो में सपना नैनों के तीर चला रही हैं। हम बता दें कि सपना को इस वीडियो में ग्रैंड स्टेज पर नाचते हुए देख दर्शक बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं। सपना चौधरी के वीडियो (Sapna Choudhary video viral) को दर्शक खूब पसंद कर रहे है। 
एक्ट्रेस के लटके-झटके देख हर कोई अपना दिल हार रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सपना चौधरी अपनी अदाओं से लोगों का मन मचला रही हैं।

 

सपना चौधरी ने देखे है ऐसे ऐसे दिन

 

 


सपना चौधरी को ये लोकप्रियता इतनी आसानी से नहीं मिली है। इसके लिए सपना (sapna choudhary story) का काफी संघर्ष करना पड़ा है। सपना ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो 15 साल की थी तब उनके पिता का देहांत हो गया था। घर में कमाने वाले वो अकले थे। पिता के जाने के बाद सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई। 


डांस का शौक सपना को पहले  से था इसलिए घर चलाने के लिए सपना ने स्टेज पर गाना और नाचना शुरू किया। शुरूआत में तो उन्हें सिर्फ 2 से 3 हजार रुपये मिलते थे। इसके बाद धीरे धीरे सपना चौधरी की लोकप्रियता बढ़ती चली गई। कभी 2 हजार रुपये लेने वाली सपना आज एक डांस परफोर्मेंस के 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now