Sapna Chaudhary Hit Dance : सपना को इस गाने ने रातों रात बना दिया स्टार
Hrayanvi Dance Video - हरियाणवी डांस इंडस्ट्री का ताज आज सपना के सिर सज रहा है। वे हरियाणवी गानों पर टॉप परफोर्मेंस देने वाली डांसर हैं। किसी समय में रागनी प्रोग्राम से अपना करियर शुरू करने वाली सपना आज बुलंदियों को छू रही हैं। उनको इस मुकाम पर पहुंचाने में एक हरियाणवी गाने का सबसे बड़ा रोल है। इस गाने पर सपना ने ऐसा डांस दिखाया था कि वह रातों रात स्टार डांसर बन गई थी। यह डांस वीडियो आज भी लोगों की पहली पसंद है।
My job alarm (ब्यूरो)। स्टेज से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) तक अपनी पहचान बना चुकी फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज बड़ी सेलिब्रिटी के रूप में जानी जाती हैं। आज इनके डांस के करोड़ों लोग दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर लंबी फैन फॉलोइंग रखने वाली सपना चौधरी को स्टार डांसर (Sapna Chaudhary Dance Video) बनाने में एक हरियाणवी गाने को आज भी देश के कोने-कोने में सुना और देखा जा रहा है। सपना चौधरी ने भी इस गाने में जी जान लगाकर ऐसे डांस मूव्ज दिखाए हैं कि लोग हर ठुमके पर आहें भर रहे हैं।
'तेरी आंख्या का यो काजल' गाने पर मचाई थी धूम
जिस हरियाणवी गाने (Haryanavi Song) ने सपना की किस्मत चमकाई वह लोगों के बीच आए दिन वायरल होता रहता है। इस पर सपना चौधरी के डांस मूव्ज लोग बार-बार देख रहे हैं। यह गाना कोई और नहीं बल्कि ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ (Teri aankhya ka yo kajal Song) है, जो आज से करीब सात साल पहले रिलीज हुआ था। इस गाने ने ऐसी धूम मचाई की हर जगह यही बजता सुनाई देता था। इस गाने के बोल व संगीत हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देता था। इस गाने पर सपना (Sapna Chaudhary Viral Song) इतना धांसू डांस कर चुकी हैं कि वे विदेशी धरती पर होने वाले कॉन्स में भी भागीदार बनीं।
सपना का डांस आज भी कर रहा बेकरार
आज हरियाणवी स्टार डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा व हौसले से हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। आंख्या का यो काजल गाने पर सपना का डांस आज भी लोगों को बेकरार कर रहा है। आज कोई भी गाना या डांस वीडियो (Sapna Chaudhary Viral Dance video) रिलीज होता है तो मिनटों में वायरल हो जाता है। लोग सपना के डांस वीडियो के जरिये उनकी एक झलक पाने को मजबूर हो जाते हैं। एक समय ऐसा था जब सपना को कम ही लोग जानते थे, फिर उनका यह डांस वीडियो आया, जिसने सपना की किस्मत को बदलकर रख दिया।
पहले शो के नहीं मिले थे रुपये, आज घंटे भर की लाखों की फीस
बचपन से इंस्पेक्टर बनने का सपना देखने वाली सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Net Worth) अचानक कमजोर आर्थिक स्थिति से घिरने के कारण डांस के फील्ड में आईं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सपना चौधरी ने संघर्ष से लड़कर प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाई और कान्स तक का सफर तय किया। साल 2022 में वे विदेश में कांस फिल्म फेस्टिवल (sapna chaudhary) में भाग लेकर हरियाणा का नाम देश-दुनिया में रोशन कर चुकी हैं। यह भी है कि अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस के लिए उन्हें पैसे नहीं मिले थे, फिर दूसरे शो के लिए उन्हें 3100 रुपये (Sapna Chaudhary Stage Show Fee Charge) मिले। आज वे घंटे भर की परफोर्मेंस के लाखों रुपये लेती हैं।