Sapna Chaudhary Hit Dance : जोबन का भरोटा पर सपना ने जोर जोर से हिलाया फिगर, बरसने लगे नोट
Sapna Chaudhary Dance : डांसिंग क्वीन सपना जब भी ठुमके लगाती दिखती हैं तो लोग मदहोशी का शिकार हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन सपना चौधरी का कोई न कोई गाना वायरल होता ही रहता है। फेमस सिंगर रहे राजू पंजाबी के एक हरियाणवी गाने पर (Haryanvi Dance Video)सपना गजब के डांस मूव्ज दिखा रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं। वे बार-बार इस डांस वीडियो को देखकर क्रेजी हो रहे हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। टॉप डांसर बन चुकी सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ये हरियाणा ही नहीं, राजस्थान व यूपी सहित कई स्टेट्स में स्टेज डांस (Sapna Chaudhary Dance Video) कर अपने हुनर को साबित कर चुकी हैं। इनकी लचकती व बलखाती कमर हर किसी को दीवाना बना देती है। हेवी फिगर को मटकाकर जब सपना अपने डांस मूव्ज दिखाती हैं तो देखने वालों का दिल भी लचके खाने लगता है। ऐसा ही एक हरियाणवी गाना जो सपना के डांस मूव्ज से लबालब है, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Sapna ka viral Dance video) हो रहा है। फैंस इस डांस वीडियो को देख देखकर उतावले हो रहे हैं।
हेवी ठुमकों से हिला डाला स्टेज, वातावरण बना रंगीन
सपना चौधरी का ये डांस (Sapna Chaudhary ka hit dance) देखकर आप भी खुद को रोक नहीं पाएंगे। इस गाने में सपना ने अपने हेवी फिगर को गजब की फुर्ती के साथ हिचकोले मारकर हिलाया है। वे इस गाने में कई दफा स्लो डांस करके दिलकश अदाएं भी दिखा रही हैं, जो फैंस के दिलों पर छुरी चला रही हैं। फेमस सिंगर राजू पंजाबी (Singer Raju Punjabi) के गाए हुए हरियाणवी गाने 'भांग का भरोटा' (Bhaang ka Bhrota song) पर सपना पूरी महफिल से वाहवाही लूट रही हैं। हेवी ठुमके मारकर सपना ने पूरा स्टेज (Sapna ka stage dance) ही हिला डाला है। लोग सीटी पे सीटी मार रहे हैं और सपना अपने ठुमकों से पूरा वातावरण रंगीन बना रही हैं।
सपना के एक्सप्रेशन लूट रहे लोगों का चैन
इस गाने में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary New Dance video) का लुक और भी गजब का लग रहा है। हमेशा सलवार सूट में स्टेज पर परफोर्म करने वाली सपना का देसी अंदाज फैंस को खूब भा रहा है। इस डांस वीडियो में सपना चौधरी नारंगी रंग के सलवार सूट में ताबड़तोड़ डांस (Sapna Chaudhary old Dance video) कर रही हैं। वह फिर्की की तरह खुद को घुमा रही हैं। स्टेज पर चारों ओर घूम-घूमकर डांस कर रही सपना इस गाने में गजब के एक्सप्रेशन भी कर रही हैं। इन्हें देखकर फैंस का चैन करार खो गया है। बता दें कि सपना की नेटवर्थ (Sapna Chaudhary ki networth) आज करोड़ों में है।