My job alarm

Sapna Chaudhary Fees : कभी डांस परफॉर्मेंस के लिए 3100 रुपये फीस लेती थी सपना, आज घंटे भर की कमाई जान उड़ जाएंगे होश

Sapna Chaudhary Dance Charges : आज हरियाणवी डांसर्स में सपना चौधरी सबसे टॉप पर हैं। किसी समय में वे डांस प्रोग्राम के सिर्फ 3100 रुपये लेती थी, लेकिन आज उनका डंका इस कद्र है कि वे घंटे भर का कार्यक्रम प्रफोर्म करने के लिए लाखों रुपये की फीस चार्ज करती हैं। उनके पास अब ऑडी और फॉर्च्यूनर जैसी कई लग्जरी गाड़ियां और आलीशान कोठी है। वे रिच लाइफस्टाइल जीती हैं। सपना की नेटवर्थ अब करोड़ों में है।

 | 
Sapna Chaudhary Fees : कभी डांस परफॉर्मेंस के लिए 3100 रुपये फीस लेती थी सपना, आज घंटे भर की कमाई जान उड़ जाएंगे होश 

My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी डांस में सपना का एकतरफा सिक्का चलता है। ये अपने डांस मूव्ज से हर किसी को दीवाना बना देती हैं। जब ये स्टेज (Sapna Chaudhary Stage Dance) पर आती हैं तो हर कोई इनकी अदाओं पर लट्‌टू हो जाता है। इनका लोकल टच वाला लुक देखकर फैंस बेहाल हो जाते हैं। जब ये हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाती हैं तो भीड़ भी बेकाबू हो जाती है और युवा ही नहीं बूढ़े भी जोश में आ जाते हैं।

हमेशा सलवार-सूट में डांस करने वाली सपना कभी एक प्रोग्राम के महज 3100 रुपये (Sapna Chaudhary Stage Show fees) लेती थीं, आज उनकी कुछ ही देर की कमाई लाखों में है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। वे अब घंटे के हिसाब से फीस चार्ज करती हैं। इससे वे करोड़ों की मालकिन भी बन गई हैं। 


घर चलाने के लिए छोटी सी उम्र में शुरू किए थे स्टेज शो 

सपना चौधरी छोटी सी उम्र में ही अपने डांस के कारण पॉपुलर हो गई थीं। हालांकि इस सफलता के लिए सपना ने कड़ी मेहनत की है और संघर्ष से भी लड़ी हैं। करीब 30 साल की सपना चौधरी (Dancer Sapna Chaudhary) अपने करियर की शुरुआत में डांस प्रोग्राम के 3100 रुपये फीस लेती थीं। कम उम्र से ही उन्होंने घर चलाने के लिए स्टेज पर गाना और डांस करना शुरू कर दिया था। कड़ी मेहनत व संघर्ष के बाद आज सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) टॉप हरियाणवी डांसर बन गई हैं। अब तो बिग बॉस और बॉलीवुड (Sapna Chaudhary Viral Dance Video) तक सपना का डंका बज चुका है। 

अब एक गाने पर डांस के 5 लाख रुपये लेती हैं सपना चौधरी

आज के समय में सपना चौधरी एक गाने पर डांस या प्रफोर्म करने के लिए करीब 5 लाख रुपए तक चार्ज (sapna choudhary stage show fee charge) करती हैं। आपको बता दें कि सपना चौधरी डांसर ही नहीं, बेहतर सिंगर भी हैं। इन्होंने कई गाने खुद भी गाए हैं। सपना हरियाणवी गानों (Sapna Chaudhary New Song) के लिए मॉडलिंग भी करती हैं। बिग बॉस-11 (Bigg Boss-11) में दिखाई देने वाली सपना चौधरी का नाम आज विदेशों में भी रोशन है। आज सपना बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं तथा दिनों दिन इनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है। ये सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। 

आज सपना की लग्जरी लाइफ स्टाइल कर रही हर किसी को हैरान

सबसे खास बात तो यह है भी है सपना हमेशा सलवार सूट में डांस (Sapna Chaudhary New Dance Video) करती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये आर्थिक रूप से बेहद कमजोर घराने से ताल्लुक रखती थी। जब ये 12 साल की थीं तो उनके पिता का अचानक निधन हो गया । इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई थी। घर का खर्च चलाने के लिए इन्होंने सिंगिंग और डांसिंग (Sapna Chaudhary Dancing Fees) को अपना करियर बनाया और इस दिशा में आगे बढ़ी। प्रोफेशन के तौर पर अपनाने में इन्हें देर नहीं लगी। सपना की बेजोड़ प्रतिभा और लचकदार डांस ने इनको रातों-रात लोकप्रिय बना दिया। आज इनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल हर किसी को हैरान करती है।


बिग बॉस में सपना ने एक एपिसोड के लिए थे एक लाख रुपए 


जानकारी के अनुसार बिग बॉस-11 (Big Boss Me Sapna Chaudhary) के लिए सपना ने एक एपिसोड के करीब एक लाख रुपये चार्ज किए थे। बॉलीवुड में स्पेशल डांस नंबर में भी सपना अपना जलवा दिखा चुकी हैं। सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ में स्पेशल आइटम डांस (Sapna Chaudhary Item Dance) कर चुकी हैं। सपना चौधरी एक महीने में कम से कम 22 से 25 द‍िन प्रोग्राम परफोर्म करती हैं। ऐसे में वह महीने में लगभग एक करोड़ रुपए सिर्फ कार्यक्रमों से ही कमा लेती हैं।

 

ठुमके देखकर फैंस भरने लगते हैं आहें 


सपना चौधरी आज जिस भी मुकाम पर हैं वह अपनी कड़ी मेहनत और हौसले के दम पर हैं। सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर भी लंबी फैन फॉलोइंग है। ये समय मिलते ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। अपनी माता के कहने पर इन्होंने सलवार सूट में ही डांस (Sapna Chaudhary Dance Video) करने का संकल्प लिया था। फैन्स उनके हर‍ियाणवी और भोजपुरी गानों पर ठुमके देखकर आहें भरने लगते हैं। ब्यूटी के मामले में भी सपना कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती हैं। इनका देसी अंदाज हर किसी को भाता है। आज इनकी नेटवर्थ करोड़ों में हैं। 

जल्द ही फिल्मों में एंट्री आएगी नजर

अब सनपा जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्‍ती के साइड इफेक्‍ट’ से बी-टाउन में डेब्यू (Sapna Chaudhary Film) करने जा रही हैं। बता दें कि  इस फिल्म में सपना चौधरी के साथ कई स्टार्स नजर आएंगे। सपना के अलावा टीवी एक्टर्स जुबैर खान,अंजू जाधव और विक्रांत आनंद भी इस फिल्म में परफोर्म करते दिखेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now