Sapna Chaudhary Dance Video : सपना का डांस वीडियो 6 साल बाद भी मचा रहा गदर, बार बार देखने को फैंस बेकरार
Haryanvi dance video - सपना चौधरी का नाम सुनते ही दिल का तार-तार झनझना उठता है। हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में आज इनका एकतरफा सिक्का चलता है। धांसू डांस की तरह खूबसूरती भी ऐसी कि इनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं। इनका हर एक डांस वीडियो लोग टकटकी लगाकर देखते हैं। नजरें बांध देने वाला एक ऐसा ही डांस वीडियो लंबे समय से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में लोग सपना के ठुमके बार-बार देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
My job alarm (ब्यूरो)। सपना चौधरी के गदर डांस मूव्ज (Sapna Chaudhary Dance Video)हर किसी को दीवाना बनाने के लिए काफी हैं। गाने के म्यूजिक और बोल पर वे ठुमकों का ऐसा कंबीनेशन बैठाती हैं कि लोग साथ नाचने के लिए मजबूर हो जाते हैं। एक हरियाणवी गाने (Haryanvi Dance Video) पर तो इनके डांस का तहलका इस कदर मचा हुआ है कि लोग बार-बार उस डांस वीडियो को देखने पर मजबूर हो रहे हैं। जिस हरियाणवी गाने पर सपना ने ठुमके लगाए हैं वो सबसे पॉपुलर गाना तो है ही, सपना का डांस (Sapna Chaudhary ka Dance) भी इस गाने पर फेमस हो गया है।
लोग बार-बार देख रहे सपना के डांस मूव्ज
करीब छह साल पहले हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में 'तेरी आंख्यां का यो काजल' (Teri Aankhyan ka yo kajal Song) गाने ने एंट्री की थी। सपना चौधरी ने इस गाने पर डांस करके जो गदर ढहाया था वो आज भी हर किसी के जेहन में बसा हुआ है। इस गाने पर अब तक लाखों लोग अपने डांस (Sapna Chaudhary New Dance Video) का जलवा सोशल मीडिया पर दिखा चुके हैं। इस गाने पर सपना के डांस मूव्ज आज भी लोग बार-बार देख रहे हैं। 6 साल में 124 मिलियन बार से भी अधिक बार यह डांस वीडियो देखा जा चुका है।
तेरी आंख्यां का यो काजल गाने पर ठुमके मारकर हिला दिया था पूरा स्टेज
इस गाने पर सपना चौधरी अलग-अलग स्टेज डांस (Sapna Chaudhary old Dance Video) करके यूपी से लेकर हरियाणा, बिहार और राजस्थान तक जलवा बिखेर चुकी हैं। इस गाने ने पूरी दुनिया में सपना को भी पहचान दिलाई। इस गाने पर डांस करके सपना ने अपने ठुमकों से पूरा स्टेज हिला दिया था। देश के कोने-कोने में इस गाने पर किए गए सपना के डांस के दीवाने हैं। कहीं भी अपने प्रोग्राम में सपना चौधरी भी जब 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर ठुमके लगाने उतरती हैं तो भीड़ बेकाबू हो जाती है।
डांस मूव्ज देखकर युवा ही नहीं, बूढ़े भी हो जाते हैं मदहोश
इस गाने का हरियाणा में इतना क्रेज बना हुआ है कि हर कहीं डांस पार्टी, ब्याह-शादी व डीजे पर ये गाना आपको देखने सुनने को मिल जाएगा। इस गाने में सपना के डांस मूव्ज (Sapna Chaudhary Stage Dance Video) देखकर युवा ही नहीं, बूढ़े भी हो खो बैठते हैं। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को साल 2024 का अब तक का सबसे ज्यादा वायरल डांस वीडियो होने का दावा किया जा रहा है।
यूट्यूब पर इसे अभी तक 124 मिलियन बार देखा जा चुका है, छह साल बाद भी इस गाने का क्रेज कम नहीं हुआ है। इस गाने पर सपना चौधरी सफेद सलवार सूट में जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
छोटी सी उम्र में ही मनवाया था प्रतिभा का लोहा
सपना चौधरी छोटी सी उम्र में डांस करना सीख गई थीं। हालांकि स्टेज परफोरम करना बाद में शुरू किया। इस गाने पर तो सपना का जलवा कई सालों बाद भी कायम है। 11 साल की छोटी से उम्र से डांस कर रहीं सपना चौधरी कभी परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने के लिए डांस के फील्ड (Sapna Chaudhary Superhit Dance Video) में आई थी और आज पूरी दुनिया में उनकी तूती बोलती है।
वैसे सपना का सपना पुलिस इंस्पेक्टर बनने का था लेकिन उनकी प्रतिभा ने उन्हें स्टार डांसर बना दिया। सपना चौधरी रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Big Boss Show) और म्यूजिक वीडियोज में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं। अपनी माता के कहे अनुसार ये हमेशा सलवार-सूट में ही डांस करती हैं। अब सपना चौधरी अपनी बॉयोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं।