My job alarm

Sapna Chaudhary Dance : स्टेज पर देसी क्वीन सपना के 'लाड पिया के' देखकर दंग रह गया सारा गांव

Sapna Chaudhary Viral Dance Video :हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने स्टेज डांस की दुनिया में तहलका मचा रखा है। उनके डांस के हर वीडियो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा जाते हैं। आजकल भी एक डांस वीडियो यूट्यूब (Sapna's live dance) पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग 'लाड पिया के' (Laad Piya ke) पर बिजली के करंट की तरह थिरकती दिखाई दे रही है, जिसमें सपना की फुर्ती देखकर स्टेज के सामने भीड़ में शामिल लोग भी हैरान नजर आ रहे हैं। आप भी वीडियो में देखें सपना की लाजवाब परफॉर्मेंस का कमाल। 

 | 
Sapna Chaudhary Dance : स्टेज पर देसी क्वीन सपना के 'लाड पिया के' देखकर दंग रह गया सारा गांव

My job alarm- (Haryanvi dance Video) : आजकल हरियाणवी स्टेज डांस में एक से बढ़कर एक डांसर अपने दिलकश अंदाज और धमाकेदार डांस से लोगों को दीवाना बना रही है। इन डांसरों में सपना चौधरी का नाम सबसे ऊपर है। सपना चौधरी ने बेशक चाहे कभी घरेलू मजबूरी के कारण स्टेज डांस का (Sapna Chaudhary Dance Video) रुख किया था, लेकिन आज सपना ने पूरी दुनिया में हरियाणवी डांस की धाक जमा रखी है। सपना चौधरी के जहां नये वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचा देते हैं, वहीं उनके पुराने डांस वीडियो भी बार-बार इंटरनेट का पारा बढ़ाते रहते हैं। इन दिनों भी सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर बहुत देखा जा रहा है। इस वीडियो में (Dance Video) हरियाणवी गाने 'लाड पिया के' (Laad Piya ke Song) पर सपना चौधरी के दिलकश अंदाज और गजब की परफॉर्मेंस देखकर गांव के लोग भी हैरान हो गए।

 

सपना के नॉटी इशारे उड़ा रहे फैंस की नींद

 

एक बार कोई सपना चौधरी के डांस का वीडियो (Sapna Chaudhary Viral Dance Video) देख लेता है, वो उसे बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाता है। क्योंकि सपना के नॉटी इशारे और जोरदार ठुमके उसकी नींद चुरा लेते हैं। इस वीडियो का हाल भी कुछ ऐसा ही है। हालांकि यह वीडियो 8 साल पुराना है, लेकिन इस वीडियो में सपना के फेस एक्सप्रेशर और उनका फुर्ती के साथ थिरकता बदन  लोगों के जहन में आज भी कुंडली मारे बैठा है। जिस कारण लोग आज भी इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।


शरारती इशारे चुरा रहे फैंस का चैन


सपना के इस डांस वीडियो को 'kunal pandit' नामक चैनल ने यूट्यूब पर तकरीबन सात साल पहले शेयर किया था। वीडियो में परफॉर्मेंस के  दौरान गुलाबी रंग की कमीज और पीले रंग की सलवार में सपना बला की खूबसूरत लग रही हैं। सपना ने नैनों के शरारती इशारे जहां फैंस का चैन चुरा रहे हैं, वहीं उनके जोरदार ठुमके लोगों के दिलों में आग लगा रहे हैं। लोगों को सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का यह डांस इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, यानी इस वीडियो को 1,096,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। 


सपना के डांस का कोई मुकाबला नहीं

 


मशहूर सिंगर राजू पंजाबी के गाने 'लाड पिया के' पर वैसे तो कई डांसरों ने गजब के ठुमके लगाकर फैंस को दीवाना बनाया है, लेकिन सपना चौधरी की परफॉर्मेंस (Sapna Chaudhary Dance Video) के आगे इन सभी डांसरों के ठुमके फीके पड़ रहे हैं। सपना का लाइव डांस देखने के लिए पूरा गांव स्टेज के सामने मौजूद है और लोग इस वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में सपना चौधरी के डांस की बहुत ज्यादा तारीफ (Sapna Choudhary's dance praised) कर रहे हैं। अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा तो एक बार इस वीडियो को जरूर देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now