Sapna Chaudhary dance : तेरी हवा कसूती से पर सपना ने लगाए ठुमके पर ठुमके, देख बूढ़ों में आया जोश
Haryanvi dance video : अपने डांस मूव्ज से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी आज डांसिंग क्वीन के नाम से जानी जाती हैं। पूरी दुनिया में इनके डांस का डंका बजता है। हरियाणा ही नहीं पूरे बॉलीवुड से लेकर सारी दुनिया में सपना ने डांस के फील्ड में तहलका मचाया हुआ है। आपको हर दिन सपना के डांस वीडियो वायरल होते दिख जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बेहद पॉपुलर हरियाणवी गाने 'तेरी हवा कसूती सै' (Teri hwa kasooti se Song) पर सपना के ठुमकों को देख बूढ़ों में भी जोश आ गया है।
My job alarm - (Sapna Chaudhary) सबसे खूबसूरत व फेमस हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। ये जब भी किसी स्टेज पर डांस परफोर्मेंस देती हैं तो लोग दिल थामने पर मजबूर हो जाते हैं। इनका एक बेताब कर देने वाला डांस वीडियो (Sapna Chaudhary Viral dance) खूब वायरल हो रहा है। हरियाणा के स्टार सिंगर रहे राजू पंजाबी के गाने पर सपना चौधरी जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस गाने (Haryanvi Song) के बोल 'तेरी हवा कसूती सै' लोगों को क्रेजी कर रहे हैं। इस गाने पर सपना के डांस को देखकर फैंस सपना से ही कह रहे हैं कि डांस में तेरी हवा कसूती सै।
टकटकी लगाकर डांस वीडियो को देख रहे फैंस
सपना चौधरी ने 'हवा कसूती सै' गाने पर अपना हेवी फिगर मटकाकर बूढ़ों को भी रोमांचित कर दिया है। लोग इस गाने पर झूमते दिखाई दे रहे हैं। इस डांस वीडियो (Sapna Chaudhary Viral dance Video) को फैंस बार-बार टकटकी लगा कर देख रहे हैं। अपने डांस के कारण सपना चौधरी आज इतनी पॉपुलर हो चुकी हैं कि इनके नए और पुराने डांस (Sapna Chaudhary old dance video) वीडियो लोगों के बीच छाए रहते हैं।
बिग बॉस से मिली थी काफी पॉपुलेरिटी
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी सपना (Sapna Chaudhary new dance video) एंट्री कर चुकी हैं। अब बॉयोपिक को लेकर चर्चाओं में हैं। सोशल मीडिया पर भी सपना सुर्खियों में रहती हैं। ये हमेशा सलवार सूट में ही स्टेज पर डांस परफोर्मेंस देती हैं। इनके गानों का इतना क्रेज है कि सपना चौधरी के गानों (Sapna Chaudhary Song) के बिना शादी पार्टियां भी अधूरी रह जाती हैं। बता दें कि सपना चौधरी स्टार डांसर (Sapna Chaudhary old dance) तो हैं ही, ये सिंगिंग व एक्टिंग में भी माहिर हैं। बिग बॉस से सपना को काफी पॉपुलेरिटी मिली थी। आज सपना देश की बड़ी सेलिब्रिटी में गिनी जाती हैं। इनके पास कई लग्जरी गाड़ी हैं व करोड़ों की नेटवर्थ (Sapna Chaudhary ki Nnetworth) है।
डांस मूव्ज व फेस एक्सप्रेशन देख लोग भर रहे आहें
सपना चौधरी इस डांस वीडियो में 'हवा कसूती सै' गाने पर टाइट सूट सलवार में जबरदस्त डांस (Sapna Chaudhary haryanvi dance video) करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी के डांस मूव्ज व फेस एक्सप्रेशन लोगों को आहें भरने पर मजबूर कर रहे हैं। इस गाने पर सपना के लचकते हेवी फिगर व बलखती कमर को देखकर लोगों की नजरें उनके डांस मूव्ज पर ठहर गई हैं। कमेंट बॉक्स में फैंस सपना की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस डांस वीडियो (Sapna Chaudhary new song) को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है।