Sapna Chaudhary Dance : स्टेज पर सपना ने जोर जोर से हिलाया हैवी फिगर, लोग बोले- तू छोरी बिंदास है
Sapna dance video : सपना चौधरी स्टेज डांस करने में सबसे टॉप पर हैं। इनके कई स्टेज डांस तो इतने पॉपुलर हैं कि उन्हें बार-बार याद किया जाता है। जहां भी सपना चौधरी डांस प्रोग्राम के लिए जाती हैं तो वहां पहले ही भीड़ इतनी इकट्ठी हो जाती है कि पांव रखने तक की जगह नहीं मिलती। ऐसे ही एक डांस प्रोग्राम (haryanvi songs) में कुछ साल पहले सपना पहुंची थीं और अपने डांस से तहलक मचा दिया था। इस स्टेज डांस का वीडियो कई दिनों से धड़ाधड़ वायरल हो रहा है।
My job alarm - (Haryanvi Dance) खास अवसरों पर सपना चौधरी को स्टेज डांस के लिए इनवाइट करना हरियाणा में ट्रेंड बन गया है। हर जगह सपना के डांस की तूती बोलती है। ऐसे ही एक भंडारे के दौरान सपना चौधरी का डांस प्रोग्राम रखा गया था, इसमें सपना ने अपने कातिलाना डांस मूव्ज (Haryanvi Dance video) से हर किसी को दीवाना बना दिया था। वैसा डांस शायद ही आपको बाकी डांस वीडियो में देखने को मिले। इसमें सपना एक हरियाणवी गाने पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। यह डांस वीडियो इतना फेमस हुआ था कि लोग आज भी इसे बार-बार देख रहे हैं।
बूढ़ों में भी आ गया था जोश
सपना चौधरी ने इस स्टेज डांस कार्यक्रम में हरियाणवी गाने 'छोरी बिंदास' (Chori bindas song) पर गदर डांस कर लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। युवाओं के साथ-साथ बूढ़ों में भी सपना के डांस (Sapna chaudhary Dance video)को देखकर इतना जोश आ गया था कि वे स्टेज पर चढ़कर सपना के साथ डांस करने के लिए बेताब हो गए थे। इस डांस वीडियो में सूट-सलवार में सपना का देसी अंदाज हर किसी को भा रहा है। सपना के डांस मूव्ज को लोग टकटकी लगाकर देख रहे हैं।
झटकदार डांस ने किया हर किसी को मदहोश
हरियाणवी रागनी प्रोग्राम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सपना आज विदेशों तक धूम मचा चुकी हैं। शायद ही कोई ऐसा हरियाणवी गाना होगा, जिस पर सपना ने डांस (sapna ka stage dance) करके कहर न ढहाया हो। इनके नये व पुराने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। डांसिंग क्वीन सपना का झटकदार डांस (Sapna chaudhary viral Dance) देखकर हर कोई मदहोश हो जाता है। वे इस डांस वीडियो में गजब की फुर्ती से डांस करते हुए अपना हेवी फिगर हिलाकर ठुमके मारती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को यू ट्यूब पर सवा करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है।