My job alarm

Sapna Chaudhary Dance : घूंघट कर सपना ने लगाए देसी ठुमके, बूढ़ों में भी आ गया जोश

Sapna Hit Dance Video : सपना का डांस और उसकी हर एक अदा ने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। सपना का एक एक ठुमका लाखों दिलों पर कहर ढाता है। हाल ही में सपना के एक वायरल डासं वीडियों में वो घूंघट की आड़ में ठुमके लगाती हुई नजर आई है। ऐसे माहौल में लोग अपने होश खो बैठै है और खुलकर सीटी बजाते नजर आए है। 

 | 
Sapna Chaudhary Dance :  घूंघट कर सपना ने लगाए देसी ठुमके

My job alarm (ब्यूरो) :  आज के समय में लोगों में फेमस होने की होड़ लगी है। नए से नया कलाकार उभर कर सामने आ रहा है। लेकिन अगर बात आए हरियाणा की तो यहां डांस (haryanvi dance video) का नाम लेते ही सपना चौधरी का नाम हर किसी की जुबान पर आता है। सपना चौधरी आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना चौधरी अपने देसी डांस अंदाज़ (sapna choudhary desi dance)  को लेकर फैन्स के दिलों पर राज़ करती हैं। सपना चौधरी के चाहने वालों की संख्या भी लाखों में है, यही वजह है कि आए-दिन सपना के नए-नए वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। इस बीच सपना का लेटेस्ट वीडियो (latest viral video of sapna)  सामने आया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना के डासं ने धमाल मचा दिया है। 

 


सपना को लेकर लोगों में क्रेज

 


अपने डासं से लोगों के दिलों पर राज करने वाली सपना फैन्स के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखना बखूबी जानती हैं। ये तो आप जान ही गए होंगे कि सपना चौधरी एक सोशल मीडिया (sapna choudhary social media) लवर हैं और हमेशा नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी नई वीडियो शेयर की है। सपना का यह एक परफॉर्मेंस वीडियो है, जिसमें सपना चौधरी ग्रीन कलर का सीट पहने घूंघट ओढ़े डीजे पर देसी ठुमके लगाती दिख रही (sapna chodhary dance) हैं। 

 


हरियाणवी सॉन्ग पानी छलके पर मचा धमाल

 


वायरल हुई इस वीडियो में सपना हरियाणवी सॉन्ग पानी छलके (haryanvi song) पर अपना देसी डांस करती दिख रही हैं। इतना ही नही इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है- हम गए कहां थे जो हमें लौटने की जरूरत है। सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना के मूव्स देख आपके भी पैर थिरकने लगेंगे। सपना के इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक मिल चुके (haryanvi dancer)  हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now