My job alarm

Sapna Chaudhary Dance : सपना को इस गाने से मिली थी पॉपुलैरिटी, रातों-रात बन गई थी स्टार डांसर

Sapna Chaudhary Video Song : सपना चौधरी हरियाणा की टॉप डांसर हैं। उनके एक डांस मूव पर लाखों लोग एक साथ होश खो बैठते हैं। मदहोश करने वाली अदाओं और खूबसूरत हुस्न की मल्लिका सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का एक ऐसा गाना वायरल हो रहा है, जिस पर परफोर्म करके वे रातों-रात स्टार डांसर बन गई थी। इस गाने ने सपना को सबसे ज्यादा सुर्खियों में लाने का काम किया था।

 | 
Sapna Chaudhary Dance : सपना को इस गाने से मिली थी पॉपुलैरिटी, रातों-रात बन गई थी स्टार डांसर

My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी डांस में सपना चौधरी की पहचान आज विदेशों तक है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सपना चौधरी ने कड़ी मेहनत व संघर्ष किया है। घर की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण ही उन्होंने डांस के फील्ड को चुना। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Viral Video Song) ने बहुत कम फीस में स्टेज डांस करना शुरू किया था। 

डांस देखकर बेकाबू हो गई थी भीड़

उस समय वे सफलता पाना चाहती थीं। इसी दौरान उन्होंने एक स्टेज प्रोग्राम में डांस की ऐसी परफार्मेंस दी कि रातों-रात फेमस हो गईं। सपना ने जिस गाने पर यह डांस किया था यहां पर उसी का जिक्र है। इस गाने पर किए गए डांस से सपना को इतनी प्रसिद्धि और लोकप्रियता मिली (Sapna Chaudhary Popular Dance Video) कि वे स्टार डांसर के रूप में पहचानी जाने लगी। पूरी दुनिया में यह डांस वीडियो वायरल हो गया था। लोग वहीं पर फोटो, सेल्फी और वीडियो बनाने में मशगूल हो गए थे। इस गाने में सपना के ठुमके (Sapna Chaudhary) देखकर लोग बेहाल हो गए थे। आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

ठुमकों व डांस मूव्स से हिला डाला था पूरा स्टेज

करीब छह साल पहले हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में एक गौशाला (Sapna Chaudhary Bahadurgarh Goshala Stage Dance) में रागनी कार्यक्रम में सपना ने ऐसा डांस किया था कि वे दुनियाभर में फेमस हो गईं। बहादुरगढ़ गौशाला में सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए लाखों की तादाद में लोग उमड़े थे। इस स्टेज प्रोग्राम में सपना ने अपने ठुमकों व डांस मूव्स से पूरा स्टेज हिला डाला था। लोग इतने बेकाबू हो गए थे कि उनको रोक पाना भी मुश्किल हो गया था। सपना के इस डांस वीडियो को अब तक यू ट्यूब पर 18 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। 

काले रंग के सलवार सूट में डांस कर लूटी थी वाहवाही

तब आसपास के कई गांवों से लोग पहुंचे थे। जैसे ही लोगों को पता चला कि सपना चौधरी डांस करने आ रही हैं तो गौशाला का प्रांगण लोगों से खचाखच भर गया। दिन में ही खुले आसमान के नीचे सपना चौधरी (Sapna Chaudhary First Dance Video) ने काले रंग के सलवार सूट में ऐसा डांस (haryanvi Dance Video) किया कि लोग आज तक नहीं भुला पाए हैं। 'चंदा वीडियो' चैनल ने सपना के इस बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस को 2018 में रिलीज किया था। 

हमेशा सलवार सूट में ही डांस करती हैं सपना  चौधरी

सपना चौधरी ने तब हरियाणवी गाने  'तेरी लत लग जागी, तड़पाया ना करो' पर धांसू डांस करके खूब वाहवाही लूटी थी। गाने पर किया गया यह डांस वीडियो आज भी लोग बार-बार देख रहे हैं। इस गाने को सोनू शर्मा और रुचिका जांगिड़ ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। सपना चौधरी (Sapna Chaudhary Best Dance) की एक और खूबी ये है कि वे हमेशा सलवार सूट में ही डांस करती हैं। हरियाणवी पहनावे को हमेशा तवज्जो देती हैं। ऐसा सपना ने अपनी माता के कहने पर शुरू किया था। इस गाने के बोल और संगीत दिलों में घाव करने वाले हैं।

पूरी दुनिया में वायरल हो चुका है यह डांस वीडियो

फेमस हरियाणवी सॉन्ग 'तेरी लत लग जागी' (Teri Lat Laag jagi) पर सपना चौधरी का यह डांस वीडियो न केवल हरियाणा में बल्कि पूरी दुनिया में वायरल हो चुका है। आज भी इस गाने पर सपना के डांस को हर कोई देखना चाहता है। यहां पर वीडियो में आप सपना के डांस मूव्ज (Sapna Chaudhary New Dance Video) देखकर खुद को रोक नहीं पाएंगे। अब सपना चौधरी अपनी बॉयोपिक को लेकर भी सुर्खियों में हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now