My job alarm

Sapna Chaudhary Dance : हरियाणवी गाने पर सपना ने दिखाई दिलकश अदाएं, देख फैंस हुए लट्‌टू

Haryanvi Dance Video - सपना चौधरी का हर गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर आते ही छा जाता है। अनेक गाने ऐसे हैं, जिनकी वीडियो को फैंस बार-बार देखते हैं। इन्हीं में एक गाना शामिल है, जिसका नाम 'चटक-मटक' ('Chatak-Matak' Haryanvi song) है। इस गाने ने बहुत बड़ी ख्याति प्राप्त की है। इस गाने को एक अरब से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 | 
Sapna Chaudhary Dance : हरियाणवी गाने पर सपना ने दिखाई दिलकश अदाएं, देख फैंस हुए लट्‌टू

My job alarm (ब्यूरो)। हरियाणवी इंडस्ट्री की डांसिंग स्टार सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। हरियाणवी रागनी कार्यक्रम में स्टेज पर डांस से अपने (Sapna Chaudhary Viral Dance Video) करियर की शुरुआत करने वाली इस मशहूर एक्ट्रेस ने आज एक ऊंचा मुकाम हासिल (Sapna Choudhary) कर लिया है। सपना चौधरी के अनेक ऐसे गाने हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचाने का काम किया है।

सपना का गाना 'तेरी आंख्या का यो काजल' खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद सपना चौधरी को चाहने वालों की लाइन लग गई और इंडस्ट्री में भी सपना के नाम का डंका बजने लगा। ठीक इसी तरह सपना चौधरी का एक गाना और भी है, जिसके व्यूज के बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते।  इस गाने का नाम 'चटक-मटक' (chatak-matak Song) है और इसको लाखों, करोड़ों नहीं बल्कि अरबों व्यूज मिल चुके हैं।

इस गाने से सपना को मिली थी पॉपुलैरिटी - 

वैसे तो सपना चौधरी का हर गाना रिलीज होते ही हिट हो जाता है। लेकिन जिस तरह 'तेरी आंख्या का यो काजल' (Teri aankhya ka yo kajal) गाने से सपना चौधरी को इंडस्ट्री में शोहरत मिली थी, ठीक उसी तरह 'चटक-मटक' गाने ने भी सपना चौधरी (Sapna Chaudhary New Dance Video) को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया है। इस गाने को रेणुका पंवार ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं, जिस कारण यूट्यूब पर सपना चौधरी का यह वीडियो तहलका मचा रहा है।

लोगों को मदोश कर रहे सपना के डांस मूव्ज - 

बता दें कि सपना चौधरी का 'चटक-मटक' गाना तकरीबन चार साल पहले रिलीज हुआ था। इस गाने में जहां सपना चौधरी ने गजब के ठुमके लगाकर लोगों को दीवाना बनाया है, वहीं सपना का धाकड़ स्टाइल भी लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है। जो भी इस वीडियो को एक बार देख लेता है वो सपना चौधरी (Viral Dance Video) की तारीफ करते नहीं थकता। 2020 में रिलीज होने के बाद आज तक हर जगह यह गाना छाया हुआ है।

आज भी लोगों में कम नहीं हो रहा इस गाने का क्रेज - 

सोशल मीडिया और यूट्यूब पर आमतौर पर सपना चौधरी के सभी गाने खूब वायरल होते रहते हैं। फैंस भी सपना चौधरी के धांसू ठुमकों (Sapna Chaudhary Stage Dance Video) के साथ-साथ उसका नशीला अंदाज देखने के लिए व्याकुल रहते हैं। इस गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है। लोग इस गाने को तीन साल बाद आज 2024 में भी खूब सुन और देख रहे हैं और फैंस के लाखों कमेंट और लाइक्स भी आ रहे हैं। इस गाने को रेणुका पंवार ने गाया है और गुलशन ने संगीत दिया है। इस गाने के बोल बिट्‌टू सोरखी ने लिखे हैं और कुलदीप राठी ने निर्देशित किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now