Sapna Chaudhary Dance : सपना ने स्टेज पर लगाए गजब के ठुमके, देख लोग हुए दीवाने
Sapna Choudhary Ka Dance : हरियाणवी जगत की डांसिंग स्टार सपना चौधरी जब भी कहीं स्टेज पर परफॉर्म करती है तो वो तहलका मचा देती है। उसकी नशीली अदा और गजब के डांसिंग स्टेप्स पर लाखों लोग मरते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'मैं घूम-घूम देखूंगी सारा हरियाणा' गाने पर बहुत ही गजब का डांस करती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी के ठुमकों का कमाल।
My job alarm हरियाणवी इंडस्ट्री में वैसे तो कई कलाकारों ने स्टेज पर डांस (dance on stage) करके या सोशल मीडिया पर अपने डांस की वीडियो शेयर करके अपनी अलग पहचान बनाई है। लेकिन अभी तक सपना चौधरी को मात देने में किसी को खास सफलता नहीं मिल पाई है। सपना चौधरी की बेहतरीन (best dance video) अदाकारी और उसके गजब के डांस पर आज भी लाखों लोग फिदा हो रहे हैं।
सपना चौधरी का जब भी कोई नया वीडियो आता है तो उसके चाहने वालों के चेहरों पर खुशी की झलक साफ देखी जा सकती है। इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल (Viral Dance video) हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'मैं घूम-घूम देखूंगी सारा हरियाणा' गाने पर गजब के लटके-झटके लगाती नजर आ रही है।
सपना चौधरी के पुराने वीडियो भी मचा रहे तहलका
सपना चौधरी के लाखों फैंस उसके नये वीडियो का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। वैसे उनके कई पुराने वीडियो भी ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम कर रहे हैं। क्योंकि सपना चौधरी की दिलकश अदा में ऐसा गजब का (amazing attraction) आकर्षण है, जो दर्शकों को बार-बार वीडियो देखने के लिए मजबूर कर देता है। इसलिए उसके चाहने वाले उसके नशीले अंदाज को कई बार देखते रहते हैं।
डांस के साथ-साथ चेहरे के एक्सप्रेशन ढहा रहे कहर
सपना चौधरी का नशीला अंदाज (sapna choudhary Dance) जहां लोगों को ज्यादा पसंद आता है, वहीं उसके गजब के ठुमके भी लोगों को खूब आकर्षित करते हैं। सपना चौधरी के चेहरे के एक्सप्रेशन (facial expressions) देखकर लोगों के दिलों में उतर जाते हैं और डांस देखने वालों को बगैर पीए नशा चढ़ जाता है। गजब के डांस के साथ-साथ सपना चौधरी के चेहरे के एक्सप्रेशन कहर ढहाने का काम करते हैं।
थोड़े से समय में इस गाने ने मचाया तहलका
सपना चौधरी के गाने 'Ghum Ghum' ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था। इस गाने में सपना चौधरी की बेहतरीन अदाकारी (sapna choudhary) और उनका गजब का डांस आज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। थोड़े से अंतराल में ही इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे। इन दिनों भी इस गाने ने सोशल मीडिया और यूट्यूब (Social Media and YouTube) पर तहलका मचा रखा है।
नशीली अदा के साथ-साथ सपना के लटके-झटके भी कमाल
सपना चौधरी नये वीडियो को लेकर उनके फैंस बेकरार रहते हैं। उनको हमेशा नये वीडियो (Sapna Choudhary's new video) का इंतजार रहता है। सपना चौधरी के अनेक वीडियो ऐसे हैं, जिन पर उनके फैंस जान छिड़कते हैं। क्योंकि सपना चौधरी की नशीली अदा (Sapna Choudhary ka viral video) और उसके लटके झटके लोगों बेहद पसंद हैं। आजकल वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में भी सपना चौधरी की नशीली अदाकारी और उसके लटके-झटके लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।