Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी का छलका दर्द, बोली- इन नामों से बुलाते थे लोग
Sapna Chaudhary struggle story :मुश्किलों के पहाड़ का सीना चीरते हुए आगे बढ़ने वालों में अगर हरियाणा की सुपर डांसर सपना चौधरी का नाम लिया जाए तो ये गलत नही होगा। एक समय ऐसा था जब इस हरियाणवी क्वीन ने इतनी मुश्किले देखी कि वो सुसाइड तक करने का सोच गई थी। लेकिन आज अगर वही सपना को देखा जाए तो उसे वर्तमान में इतनी तरक्की मिली है कि उनके दिन ही पलट गए है। लेकिन पिछली बातों को भूला पाना इतना आसान नही होता है। हाल ही में एक वीडियों में सपना की आंखो में आंसू देखे गए जिसमें कि वो ये बता रही थी कि उन्हे शुरूआत में किन-किन नामों से पुकारा जाता थ।
My job alarm - (Haryanvi Dance Video) वर्तमान समय में अधिकतर लोग अपने पैशन के चलते डांस करते है। वो इसे इतना एन्जॉय करते है। लेकिन यही डांस सपना चौधरी ने अपन मजबूरी के चलते शुरू किया था। शुरूआत में अपने डांस करियर के चलते सपना ने काफी मुसीबतों का सामना किया था।
आज सपना चौधरी (Sapna choudhary Dance) किया परिचय कर मोहताज नही है। काफी फेमस हो चूकी सपना को ये शोहरत और नाम किसी ने हथेली पर परोस कर नहीं दिया था इसके लिए उन्होंने खूब स्ट्रगल की और अपने दम पर ये सब कमाया। आज जिस मुकाम पर सपना चौधरी पहुंच चुकी हैं, वहां पहुंचने के लिए दिन-रात एक कर दिया उन्होंने। सपना बेशक आज सुपरस्टार हैं, लेकिन दुनिया उन्हें अभी भी ताना मारना नहीं छोड़ती है। बचपन से सपना का सपना था कि वो इंस्पेक्टर बनें। लेकिन ऐसा उनकी मजबूरियों के चलते हो नही पाया है।
मुश्किल दौर से गुजरी Sapna Choudhary
जिंदगी से उनकी जदोजहद तब शुरू हो गई थी जब उनके पिता का देहांत हो गया था। तब वह छोटी उम्र में ही काफी जिम्मेदारियों में घिर गई थी। पिता की मौत के बाद उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। ऐसे में घर का सारा भार सपना (Sapna life story) के ही कंधो पर आ पड़ा जिसकी वजह से उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया। भले ही मजबूरी में सपना ने इस काम को करना शुरू किया था, बाद में ये उनका पैशन बन गया।
हालांकि आज सपना चौधरी अपने करियर (Sapna choudhatry Dance Video) में मकाम पर हैं, वहां पहुंचना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। सोशल मीडिया पर सपना का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सपना कहती हैं लोग उन्हें नाचने वाली जैसे शब्दों से पुकारते थे। उन्हे काफी अजीब नामों से संबोद्धित किया जाता (sapna hit dance) था।
सपना चौधरी का धासू डांस
Sapna Choudhary की आंखों से छलके आंसू
हाल ही में सपना का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सपना (Sapna interview video viral) आंखों में आंसू लिए कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि अगर नाचने से उनका परिवार चलता है, उनकी मां भाई और बहन की जिंदगी चलती है, तो उन्हें किसी तरह का कोई गम नहीं है। हम ये दावे के साथ कह सकते है कि सपना की इस वीडियो को देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे। लोगों की ऐसी गंदी-गंदी बातें सुनकर भी सपना ने जो मुकाम हासिल किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। सपना की सफलता इस बात का सबूत (success story of Sapna) है कि कोई कुछ भी बोले आपको अपने लक्ष्य से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए। अगर दिल में जिद्द होगा तो आप अपनी मंजिल पा ही लेंगे।