Sapna Chaudhary Dance : स्टेज परफॉर्मर बनने पर सपना चौधरी का छलका दर्द
Sapna Chaudhary life story :जरूरी नही है कि जो आज अपने जीवन में सफल है उसको कभी कोई दुख और उसके जीवन में कभी कोई संघर्ष रहा ही न हो। ऐसे ही सपना चौधरी जो कि एक सफल और फेमस डांसर बन चूकी है उनका जीवन भी मुश्किलो से भरा हुआ था। उनकी मजबूरी के चलते उन्होने अपने डासिंग करियर की शुरूआत की थी। इसी का जिक्र करते स्टेज परफॉर्मर बनी सपना का छलका दर्द...
My job alarm (sapna choudhary struggle) : एक लड़की के लिए समाज में अपनी जगह स्थापित करना आसान नही है खास कर सपना चौधरी जैसी लड़की जिसने कि डांसिंग करियर में अपनी पहचान बनाई है। आज हरियाणा की क्वीन के नाम से जानी जाने वाली सपना ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज जो कुछ भी हैं अपनी मेहनत और डांस के बदौलत ही हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। कहीं ना कहीं यही वजह है, तभी तो सपना जब भी अपने अतीत के बारे में बात करती हैं तो दुखी हो जाती हैं।
Sapna Choudhary ने किया ये खुलासा
अपनी जीवन कथा के बारे में बतात हुए एक इंटरव्यू के दौरान सपना ने अपने स्ट्रगल के दिनों के उन सच का खुलासा किया, जिसके बारे में शायद हम सोच भी नहीं सकते हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary hot dance) ने इस दौरान अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि जो वो डिजर्व करती थीं, उन्हें नहीं मिला। देसी क्वीन ने कहा कि उन्हें तो अभी बहुत आगे जाना है और वो रुकने वालों में से बिल्कुल भी नहीं हैं। सपना ने ये भी कहा कि वो अपने हक को लेकर रहेंगी।
डांसिंग से सपना को मिली पहचान
चाहे जो भी हो लेकिन सपना (Sapna Choudhary) का ये कहना हैं कि वो अपने काम की हमेशा से ही पूजा करती हैं। देश में लोग उन्हें जानते हैं और प्यार भी करते हैं, इसके पीछे की वजह ये है कि वो सपना चौधरी हैं। अपने करियर की वजह से ही सपना को एक अलग पहचान मिली है। सपना को उनकी ये पहचान बहुत ही ज्यादा प्यारी है और वो इस पहचान को कभी नहीं खोना चाहती हैं।
ऐसे में सपना ने इंटरव्यू (sapna interview) के दौरान बात करते हुए कहा कि ये जिंदगी का सफलता का चरण उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। उन्होंने अपने करियर में बहुत कुछ देखा और सहा भी है। सपना कहती हैं कि जब शुरू में उन्होंने काम करना शुरू किया था तो लोग उन्हें ताने मारते थे। जब जिसके मन में जो आता था, वो बोलता था और उसी नजर से देखता था। सपना को अपने आपको साबित करने में वक्त लगा, उस दौरान उन्होंने सिर्फ अपने काम को शिद्दत से करना ठीक (sapna life journey) समझा।
स्टेज परफॉर्मर बनने पर छलका सपना का दर्द
जैसे-जैसे उन्होने अपना करियर स्टार्ट किया और आगे बढ़ी उसी के साथ ही उन्हे बहुत कुछ सुनने को मिलता था। सपना (Sapna Choudhary life story) ने इस दौरान बाकी सभी उम्मीदें छोड़ दी थी। लोग उन्हें जो भी कुछ बोला करते थे, वो एक कान से सुनतीं और दूसरे से निकाल दिया करती थीं। केवल इतना ही नहीं उन्हें इस दौरान देर रात सफर भी करना पड़ता था, ऐसे में लोगों की बुरी निगाहें उन्हें देखा करते थे। कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि ये लड़की कल्चर को खराब कर रही है। लोगों का कहना था कि इसके डांस को देख हमारे बच्चे भी वही सीखते (sapna dance) हैं।
इस पर सपना ने आगे कहा कि मैं आज भी यही कहती हूं कि किसी लड़की को भगवान स्टेज परफॉर्मर (stage performer) ना बनाए। क्योंकि सपना के अंदर ऐसी चीजें बैठ चुकी हैं, जिसकी कल्पना करना भी हर किसी के वश की बात नहीं है। वो जो कुछ सुन कर आगे बढ़ी है वो सहना हर लड़की के लिए आसान नही (sapna carrer) है।