Sapna Chaudhary Dance : रंगीन लाइट में सपना चौधरी के डांस से माहौल हुआ रंगीन
Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के स्टेज शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ कुछ इस कदर हो जाती है की लोग दीवारों पर चढ़कर भी सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए तरसते रहते हैं। इनकी हर वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं। अब फिर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक सुपरहिट डांस वीडियो यूट्यूब पर आग लगा रहा है। सपना के इस वायरल डांस से लोगों के दिलों की धड़कने थम गई है।
My job alarm (Sapna Chaudhary Dance) : देश दुनिया में हजारों कलाकार है लेकिन सपना की बात ही कुछ अलग है। हरियाणा की अदाकारा ने देश दुनिया तक अपने डांस का लौहा मनवा रखा है। बिगबॉस में हीना खान के साथ हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाती सपना चौधरी उस समय काफी चर्चा में भी आ गई थी। तब से सपना हरियाणा से बाहर पूरे देश में छा गई। इस हरियाणवी अदाकारा का हरियाणवी इंडस्ट्री (Sapna Choudhary) में कुछ अलग ही टशन है।
ऐसा कोई नहीं है जिसने सपना के गाने पर डांस न किया हो। सपना अपनी डांस से लेकर अपने गानों के लिए काफी फेमस हो चूकी है। स्टेज पर आते ही सपना चौधरी अपने ठुमकों से आग लगा देती हैं। हरियाणवी डांसर और सिंगर (Haryanvi dancer and singer) सपना के स्टेज शोज को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। इन दिनों सपना का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे सुन जवान से लेकर बूढ़े तक अपना दिल दे बैठे हैं।
Sapna Choudhary ने काटा गदर
सपना का हर डासं मूव (sapna dance steps) लोगों की भीड़ को उत्साहित कर देता है। हर शो में लोगों की भीड़ उन्हे देखने के लिए उमड़ उमड़ कर आती है। इस हरियाणवी डांसर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो उनके गानों और डांस देखने के लिए बेताब रहती हैं। ये तो आप जानते ही है कि सोशल मीडिया (sapna social media) के जरिए सपना अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वहीं सपना चौधरी की हर गाना (Sapna choudhary songs) फैंस को बेहद पसंद आता है। फैंस उनके गाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। साथ ही जब भी सपना कोई स्टेज शो करती हैं तो उनके ठुमके जवान से लेकर बूढ़ों तक का दिल जीत लेती हैं। ‘लखमीचंद की टेक’ गाने पर हर कोई डांसर की अदाओं पर अपना दिल हार बैठा है। हर आयुवर्ग के लोगों पर इनका जादू चलता ही रहता है।
सपना पर दिल हार बैठे लोग
सपना चौधरी के क्यूट फेस इम्प्रेशन्स (Sapna impressions) लोगों के दिलों में उतर जाते है। अपनी कातिल अदाओं और फेस इम्प्रेशन से लोगों को दीवाना कर चूकी सपना आज लाखों दिलों की धड़कन बन चूकी है। ‘लखमीचंद की टेक’ गाने पर डांस करते हुए सपना ने पर्पल कलर का जबरदस्त सूट पहना हुआ (sapna viral video) है, जिसमें उनका फिगर बेहद शानदार दिख रहा है जिसे देख सभी के दिल बेकाबू हो रहे हैं। हर एक धुन पर कूद कूदकर ठुमके लगाती सपना के डांस ने ऐसा कहर बरपाया है कि हर कोई अपने होश खो बैठा है। भीड़ इनका डांस देखने के लिए पागल हो गई है।