Sapna Chaudhary Dance : तेरे बोल रसीले पर सपना चौधरी ने मटकाई कमर, पब्लिक में आया जोश
My job alarm (ब्यूरो) : वैसे तो हरियाणवी म्यूजिक और डांस इंडस्ट्री (haryanvi industry) में कई जाने माने कलाकार है लेकिन बात अगर सपना चौधरी की जाए तो हर तारीफ उनकी डांस अदाओं के आगे फीकी पड़ जाती है। इनके डांस और अदाओं के लोग दीवाने हो चूके है। लाखों लोग उन पर फिदा है। इनकी डांस एन्रजी के कोई मुकाबला नही (sapna dance) है। आज सपना एक डांसर से बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय कर चुकी हैं।
इस मुकाम तक पहुंचे के लिए सपना ने खूब मेहनत की है। इन दिनों सपना के डांस वीडियो लगातार सुर्खियों में हैं। इसी के साथ उनका एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा जो लोगों के रातों की नींद उड़ा रहा है। वीडियों पर व्यू और लाइक्स बढ़ते ही जा रहे (Sapna social media) है। इनका एक एक गाना लाखों व्यू पार कर जाता है।
Sapna Choudhary के डांस स्टेप्स के लोग हुए दीवाने
डांस का नाम आते ही सपना का जिक्र शुरू हो जाता है। सपना का नाम हरियाणा की क्वीन रखा गया है। इनके डांस के आगे सब फेल है। एक से एक हरियाणवी डांसर मौजूद है लेकिन सपना का कोई मुकाबला ही नही है। सपना का हर वीडियो और उसमें उनकी अदाएं लोगों को दीवाना बना देती हैं। सपना का डांस देखने के लिए हमेशा लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है।
हाल ही में जो वीडियो वायरल (viral dance video of Sapna) हो रहा है उसमें सपना ‘तेरे बोल रसीले’ (tere bol raseele song) गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती देखी जा रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सपना चौधरी ने लाल रंग का सूट पहन रखा है और वो हमेशा की तरह इस सूट में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
आलीशान जिंदगी जीतीं हैं सपना
सपना चौधरी काफी लैविश लाइफ जीती है। उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है। एक्ट्रेस अक्सर अपने आलीशान घर की कई झलकियां फैंस के साथ शेयर करती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना चौधरी एक स्टेज परफॉर्मेंस (sapna choudhary fees) के 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं। उनके डांस को देखने के लिए दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ जमा रहती है। सपना को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। सपना चौधरी के पास आओडी क्यू7, फोर्ड और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज गाड़ी है। इसके अलावा दिल्ली में भी इनका बंगला है, जिसमें सभी सुख-सुविधाएं हैं। आज सपना चौधरी बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं और उनकी लोकप्रियता सातवें आसमान में है।