My job alarm

Sapna Chaudhary Dance : ताबड़तोड़ लटके झटकों से सपना चौधरी ने बढ़ा दी गर्मी

Sapna Chaudhary Dance Video : अपने डांस तो कभी अपने कातिलाना लुकस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सपना चौधरी अब एक बार फिर से चर्चा में चल रही हैं। सपना का एक डांस वीडियों इंटरनेट पर हाल ही में तहलका मचा रहा है। अपने इस वीडियों में सपना ताबड़तोड़ लटके झटके लगाती नजर आ रही (Sapna chaudhary Dance) है। सपना के डांस ने शो में पूरा माहौल गर्म कर दिया है। सपना की एक झलक के लिए लोग दीवाने हुए जा रहे है। 

 | 
Sapna Chaudhary New Dance : ताबड़तोड़ लटके झटकों से सपना चौधरी ने बढ़ा दी गर्मी

My job alarm (ब्यूरो) : हरियाणवी अदाकारा सपना चौधरी हमेशा से ही अपने किलर मूव्स की वजह से सुर्खियां बटोरती हुई नजर आती (Sapna Chaudhary latest video) हैं। सपना चौधरी के बारे में आज कौन नही जानता है। वैसे तो पहले से ही सपना काफी ज्यादा फेमस थीं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी यानि कि प्रसिद्धि बिग बॉस   में आने के बाद से मिली है।

केवल इतना ही नही, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने को मिला है। दरअसल सपना चौधरी शुरुआती दौर में डांसर (Dancer Sapna Chaudhary) नहीं बल्कि इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।


Sapna Choudhary इतनी फीस करती हैं चार्ज
शुरूआत से बात करें तो सपना चौधरी का जन्म हरियाणा के रोहतक जिले के कस्बा नजफगढ़ में 25 सितंबर 1990 में हुआ (Sapna Chaudhary birth) था। सपना चौधरी ने रोहतक से ही अपनी शुरुआती शिक्षा प्राप्त की थी। सपना चौधरी के पिता एक निजी कंपनी में उस वक्त काम किया करते थे। करियर के बारे में बता दें कि कैथल की पुंडरी में सपना ने अपना सबसे पहला प्रोग्राम किया था, लेकिन इसके बदले उन्हे कुछ भी नहीं मिला था।

उसके बाद उन्हे शो के 3100 रुपये मिले (Sapna Chaudhary showw charges) थे। उस वक्त सपना 30 से 35 प्रोग्राम करती थीं तो उनके घर का गुजारा चलता था। ले न अब ऐसा समय आ गया है कि अब सपना एक इवेंट के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं। सपना को तो उनके पहले गान सॉलिड बॉडी ने ही हरियाणा की क्वीन बना दिया था।


सपना के डांस को देखने के लिए तो अब लोग बेकरार रहते है। इसके लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। सपना चौधरी के गाने नए हो या पुराने, लोग ना सिर्फ उसे देखते हैं बल्कि उन गानों पर जबरदस्त डांस (Sapna Chaudhary ka dance) भी करते हैं। ऐसा कोई शादी ब्याह या कोई और प्रोग्राम नही है जहां सपना के गाने न चलते हो। हाल ही में सपना का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसने तहलका मचा दिया  था।


तेरी नाच नाचू सू’ पर Sapna Choudhary ने लगाए ठुमके
वायरल हुए इस वीडियो में हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी ने ‘तेरी नाच नाचू सू’ (Teri Nachai Nachu Su haryanvi song) गाने पर धमाकेदार डांस किया हैं। उनको देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ कर आ रही हैं। सपना चौधरी अपने स्टेज शो में सूट में नजर आ रही हैं जिसमें वो लटकों-झटकों के साथ धमाकेदार मूव्स करती दिख रही है जिसके लोग दीवाने हो रहे हैं। लोग अभी यही गाना ही रिपीट पर सुनते जा रहे (haryanvi songs) है। 


सपना चौधरी के किलर डांस मूव्स से रूकी लोगों की धड़कने
इस गाने पर सपना ने जो डांस मूस दिखाए है उससे लोगों की सांसे थम रही हैं। इतना ही नही, सपना इतने गजब की कमर मटका रही हैं जिसे देख हर किसी का दिल बाहर आ रहा है। सपना चौधरी के हर स्टेज में शो (Sapna Chaudhary show updates) में भीड़ कका तांता लगा रहता है। इसके वीडियोज इंस्टाग्राम पर भी जमकर वायरल होते है जिसे लोग बार-बार देखते हैं। ख्बहुत लोगों द्वारा इनकी वाडियो पर लाइक औश्र कमेंट किए जाते है। लाखों की तादाद में लोग इन्हे फॉलो करते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now