My job alarm

Sapna Chaudhary Dance : पानी पानी पर सपना चौधरी ने माहौल किया गर्म

Sapna Chaudhary Dance video : हरियाणवी गानों पर देसी अंदाज में स्टेज पर डांस कर सपना चौधरी करोड़ों लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। इनके डांस मूव्ज देखकर हर किसी का दिल मचल जाता है। हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस मूव्ज (Sapna chaudhary viral dance) वाला गाना वायरल हो रहा है। लोग इस गाने को देखकर वीडियो से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। इस गाने ने इंटरनेट पर पारा गर्म कर दिया है।

 | 
Sapna Chaudhary Dance : पानी पानी गाने पर सपना चौधरी ने डांस से माहौल किया गर्म

My job alarm - (Haryanvi Hit Song) डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के ठुमकों का दीवाना आज सारा जमाना है। इनके हर गाने को लोग टकटकी लगाकर देखते और सुनते हैं। सपना की खूबसूरती के साथ-साथ इनके डांस के भी चर्चे दूर-दूर तक हैं। जबरदस्त फैन फॉलोइंग वाली सपना चौधरी का एक हरियाणवी गाने (Haryanvi dance videos) पर डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इसमें सपना के लचकते हेवी फिगर व ठुमकों को देखकर मदहोशी का शिकार हो रहे हैं। 

 

टाइट सूट में सपना लगा रहीं जमकर ठुमके

 


बेहद पॉपुलर हरियाणवी गाने 'होई पसीने पानी-पानी' (Hui paseene pani pani Song) गाने पर सपना चौधरी इस गाने में गुलाबी व पीले कलर मिक्सिंग के टाइट सूट में जमकर ठुमके लगा रही हैं। फैंस स्टेज पर दमकता सपना चौधरी (Sapna Chaudhary stage Dance) का खूबसूरत चेहरा व डांस मूव्ज देखकर मदहोश हो रहे हैं। इस डांस वीडियो को यू ट्यूब पर 65 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि सपना के डांस मूव्ज का आज हर कोई दीवाना है, इस कारण सपना के नए व पुराने गाने (Old Song) भी जमकर वायरल होते रहते हैं। 

 

 

बिग बॉस से मिली थी सपना को पॉपुलेरिटी

 


Bigg Boss में एंट्री लेने के बाद सपना चौधरी (Sapna Chaudhary dance) पूरी दुनिया में छा गई थीं। आज वे बड़ी सेलिब्रिटी हैं। बॉलीवुड से लेकर विदेश तक अपने डांस का परचम लहराने वाली सपना किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। कभी सपना चौधरी अपने डांस व रागिनी प्रोग्राम के लिए महज 3100 रुपये फीस लेती थी, लेकिन आज घंटे भर तक परफोर्म करने की फीस लाखों में है। 

 

सपना के नए गानों का फैंस को रहता है बेसब्री से इंतजार


सपना के नए गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इनके गाने व डांस वीडियो आते ही जमकर वायरल होते हैं। इस 'पानी-पानी' (Pani pani Song) टाइटल के गाने पर डांस (Sapna Chaudhary new Dance Video) करके सपना खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अपनी दिलकश अदाओं से सपना चौधरी आज करोड़ों दिलों में जगह बना चुकी हैं। गाने के बोल 'हुई पसीने पानी-पानी, खड़ी रोड पर वेट करूं ' लोगों के दिलों को छलनी कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now