My job alarm

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी ने चढ़ती जवानी में काटा गदर

Sapna Chaudhary Hit Dance Video :डांस की दुनिया में सबसे बड़ी सनसनी कही जाने वाली सपना चौधरी के डांस मूव्ज के दीवाने विदेशों तक हैं। लाखों की भीड़ इनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो जाती है। फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कई बार स्टेज डांस (Sapna Chaudhary stage dance Dance Video) करके खुद को साबित किया है। इनका एक डांस वीडियो तो इतना पॉपुलर है कि उसमें मर्दों से ज्यादा महिलाएं नजर आई थी। इसमें सपना ने चढ़ती जवानी में डांस करके गदर काटा था।

 | 
Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी ने चढ़ती जवानी में काटा गदर

My job alarm (sapna chaudhary dance) : जब भी बेहद खूबसूरत डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का जिक्र आता है तो दिलों के तार झनझना उठते हैं। यह सब सपना के डांस का ही खुमार है कि लोग उन्हें ऑनस्क्रीन देखने के लिए बेताब रहते हैं। हर दिन सपना का कोई न कोई गाना या डांस वीडियो फैंस के बीच वायरल होता ही रहता है। एक हरियाणवी गाने ' मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई' (Me english medium padhi hui Song) पर सपना ने ऐसा गदर डांस किया था कि लोग उनके डांस मूव्ज को बार-बार देख रहे हैं। इसमें फैंस को सपना की जवां अदाएं आहें भरने पर मजबूर कर रही हैं। 

 

 

सपना के डांस मूव्ज ही नहीं, दिलकश अदाएं भी लूट रही चैन

 

 

बेहद पॉपुलर हरियाणवी गाने (haryanvi songs) इंग्लिश मीडियम पर वैसे तो कई महिला डांसर ठुमके लगा चुकी हैं, लेकिन सपना चौधरी ने इस गाने पर अपने डांस मूव्ज (Sapna Chaudhary New Dance Video) से जो गदर ढहाया है, वो आज भी लोगों के दिलों पर बिजली गिरा रहा है। इस गाने में सपना ने गजब के डांस मूव्ज तो दिखाए ही हैं, साथ ही वे अपनी खूबसूरत अदाओं से भी फैंस को बेकरार कर रही हैं।

इस गाने पर Sapna Chaudhary ने मचाया तहलका

सोशल मीडिया पर बिग फैंन फॉलोइंग रखने वाली सपना चौधरी के डांस के बच्चे से लेकर बूढ़े तक फैन हैं। इस समय वायरल हो रहे एक डांस वीडियो (Sapna Chaudhary Viral Dance Video) में सपना सुपरहिट हरियाणवी गाने ‘मैं इंग्लिश मीडियम पढ़ी हुई ’ पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। स्टेज के आगे खचाखच भीड़ सपना के डांस (Sapna Chaudhary Best Dance Video) के प्रति लोगों की दीवानगी को साबित कर रही है। इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं लेकिन क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। सपना के डांस स्टेप्स लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहे हैं। स्लिम फिगर को लचकाकर सपना पूरा स्टेज हिलाती नजर आ रही हैं। लोग बार-बार इस डांस वीडियो को देख रहे हैं।

आज बॉलीवुड तक हैं सपना के चर्चे

अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर विदेश तक छाने वाली सपना चौधरी के आज बॉलीवुड (Sapna Chaudhary New dance video)  तक चर्चे हैं। ये सोशल मीडिया पर भी हमेशा लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। फैंस इनके डांस व खूबसूरती की झलक पाने को हमेशा बेकरार रहते हैं। रागनी कलाकारों की टीम के साथ कभी करियर की शुरुआत (Sapna Chaudhary Dance) करने वाली सपना पर आज बायोपिक (Biopic) बनने की तैयारी है। ये आज बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। इनका हर नया व पुराना गाना इंटरनेट पर पारा गर्म कर देता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now