Sapna Chaudhary Dance : बजे रात के 12 पर सपना चौधरी ने काटा गदर
My job alarm (sapna choudhary new dance) : सपना चौधरी का हर एक गाना जमकर हिट हुआ है। अब सपना चौधरी ने एक पब्लिक शो में बजे रात के 12 पर ऐसे-ऐसे लाजवाब मूव्स किए कि उन्हे ऑडियंस देख उछल पड़ी है। सपना का डांस लोगों को बेहद पसंद आता है। हाल ही में इनका एक डांस वीडियो इंटरनेट (sapna viral video) पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें सपना हरियाणवी गाने (haryanvi songs) पर जबरदस्त ठुमके लगाती और कातिलाना अदाओं से कहर ढाती नजर आ रही हैं।
हरियाणा की जान और क्वीन सपना चौधरी हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस और डांसर सपना का अंदाज इतना मनमोहक है कि कोई भी सपना का दीवाना हो जाता है। सपना चौधरी जब भी स्टेज पर आती (Sapna choudhary stage show) हैं लोगों की आंखें खुली रह जाती है। फैंस सपना चौधरी के डांस को इतना पसंद करते हैं कि उनके शोज को देखने के लिए काफी दूर से आते हैं।
Sapna Choudhary के जबरदस्त एक्सप्रेशन से घायल हुई भीड़
सपना वैसे तो हमेशा चर्चा में रहती ही है इसका डांस देखने के लिए लोग तत्पर रहते (stage dance show of sapna) है। अभी हाल ही में फिर एक बार सपना चौधरी का पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, इस वायरल वीडियो में सपना हरे रंग के सूट में नजर आ रही हैं। हरे सूट वाले अपने इस लुक में सपना चौधरी गदर काट रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ‘बजे रात के 12’ गाने पर ठुमके लगा रही (superhit dance video of Sapna) हैं।
इतना ही नही, सपना इस वीडियो में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेशन दे रही हैं। साथ ही अपने डांस से वहां मौजूद लोगों को घायल कर रही हैं। इस वीडियो को देख हर किसी के पसीने छूट रहे हैं और लोग सपना के ठुमकों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सपना की डिमांड अब बढ़ती (demand for Sapna show) जा रही है।
सपना के वीडियों को मिला फैंस का प्यार
सपना के हर वीडियों को उनके फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। हर एक वीडियों पर मिलियन्स लाइक (Sapna viral video views) आते है। सपना चौधरी के इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है। यूजर्स इस वीडियो पर लाइक्स के साथ-साथ कमेंट भी कर रहे हैं। फैंस को उनका ये डांस इतना पसंद आ गया है कि वो तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इतना ही नहीं, सपना चौधरी का हर वीडियो इस वीडियो की तरह ही सुर्खियां बटोरता है। आज सपना के चाहने वालों की संख्या लाखों में हैं।
यहां हम आपको बतादें कि सपना चौधरी को ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं हुआ है। सपना चौधरी जब 16 साल की थी तब से स्टेज डांस कर रही है। सपना जब 12वीं में पढ़ती थी तब उनके पिता का देहांत हो गया। इसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गई। भाई छोटा था इसलिए घर चलाने के लिए सपना ने स्टेज पर परफोर्म करना शुरू किया। शुरूआत में तो सपना हरियाणवी रागनी गाती थी। इसके बाद उन्होंने डांस करना भी शुरू कर दिया। सपना की लोकप्रियता धीरे धीरे बढ़ती चली गई और 2018 के बाद तो सपना बड़ा नाम बन चुकी थी। शुरूआत में 3000 रुपये में परफोर्म करने वाली सपना अब एक स्टेज शो के लिए 8 से 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं।