My job alarm

Sapna Chaudhary Dance : जीरो फिगर पर सपना चौधरी ने काटा बवाल, देखने वालों के छूटे पसीने

Sapna Chaudhary video: हरियाणा की प्रसिद्ध सिंगर और डासंर सपना चौधरी ने अपने टैलेंट से हरियाणा समेत पूरे देश में एक खास पहचान बना ली है। आज सपना चौधरी के फैन्स उनको देसी क्वीन कहकर बुलाते हैं। उनका हर एक गाना और वीडियो सोशल मीडिया पर बिलकुल धमाल मचा देता हैं। जीरो फिगर पर सपना चौधरी का वायरल हुआ वीडियों तो गदर काट रहा  है। इसमें सपना के डांस मूव्स (Sapna chaudhary dance) जनता को मदहोश कर रहे है। 
 
 | 
Sapna Chaudhary : जीरो फिगर पर सपना चौधरी ने काटा बवाल, देखने वालों के छूटे पसीने

My job alarm (sapna choudhary dance) - सपना चौधरी एक भारतीय, जानी-मानी हरियाणवी गायिका, अभिनेत्री और नृतकी है। अब तो सपना को मुख्य तौर पर बॉलीवुड में आइटम सांग के लिए भी जाना जाने लगा है। हरियाणा की सपना चौधरी टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 का हिस्सा भी रह चुकी है। इसके बाद से उन्हे काफी प्रसिद्धी भी प्राप्त हुई है। आज सपना को बच्चा-बच्चा जानता है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary latest viral video) के डांस को देखने के लिए उनके फैंस दूर-दूर से आते हैं।

सपना के गाने नए हो या पुराने, लोग ना सिर्फ देखते हैं बल्कि उन गानों पर जबरदस्त डांस भी करते हैं। सपना चौधरी के गाने जब तक शादी, पार्टी में नहीं बजते लोगों को डांस करने में मजा नहीं आता। वहीं सपना का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसने तहलका मचा दिया था। सपना का हर वीडियों इंटरनेट  पर आते ही आग की तरह वायरल हो जाता है।

 आप शायद ये नही जानते हे कि आज सपना मुकाम पर जहां वो एक डांस परफॉरमेंस (sapna chaudhary fees) के लाखों रूपए चार्ज करती हैं। उनकी लाइफस्टाइल में फार्च्यूनर समेत कई लग्जरी गाड़ियां शामिल हो गई हैं। इतना ही नही, सपना के पास दिल्ली के नजफगढ़ में करोड़ों का बंगला है जिसमें वो रहती हैं।

कुल मिलाकर कभी गरीबी देखने वाली सपना के पास आज हर लग्जरी सुविधा है। सपना ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा हैं। साल 2020 में उनकी सीक्रेट शादी ने फैन्स को हैरान कर दिया था। वीर साहू के साथ उनकी शादी काफी सिक्रेटिव थी। 


‘जीरो फिगर’ पर Sapna Choudhary ने मटकाई कमर
हाल ही में सपना के वायरल वीडियों में सपना जीरो फिगर’ (Zero figure song) गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।  हमेशा की ही तरह इस वीडियों में भी सपना चौधरी अपने स्टेज शो के सूट में नजर आ रही हैं जिसमें वो लटकों-झटकों के साथ धमाकेदार मूव्स करती दिख रही है जिसके लोग दीवाने हो रहे हैं। सपना पर हर एक व्यक्ति फिदा (sapna chaudhary fan following) है। 


कातिलाना डांस मूव्स ने लोगों रोकी सांसें


सपना एक टैलेंटिड अदाकारा है जो कि ये बाखूबी जानती है कि अपने फैनस का दिल कैसे जीतना (sapna chaudhary stage show viral clip) है। इसका उदाहरण आप वायरल हुए इस वीडियों में आसानी से देख सकते है। सपना चौधरी के डांस मूव्स देखकर लोगों की सांसे थम रही है।

आपको बता दें, सपना चौधरी के हर स्टेज में शो में इसी तरह भीड़ उमड़ती है। इतना ही नहीं सपना चौधरी के वीडियोज इंस्टाग्राम पर भी जमकर वायरल होते है जिसे लोग बार-बार देखते हैं। ये अदाकारा अपने सोश मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है और लगातार अपनी फोटो और वीडियों शेयर करती  रहती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now