Sapna Chaudhary Dance : चांद सी सूथरी पर सपना चौधरी ने तोड़ दिया स्टेज
My job alarm (ब्यूरो) : हरियाणा में सपना का नाम न लिया जाए ऐसा तो हो ही नही सकता है। हरियाणा की देसी क्वीन आज देश दुनिया में लोगों के दिलों पर राज कर रही है। सपना के लटके झटके देख लोगों की सांसे थम सी जाती है। सपना चौधरी के लटके-झटके इतने कातिलाना है कि अच्छे-अच्छों की बोलती बंद हो जाती है। सपना चौधरी के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए काफी दूर-दूर से उनका डांस देखने के लिए आते हैं। इनके हर स्टेज शो में लोगों की भीड़ उमड़-उमड़ कर आती (sapna stage show video) है।
सपना के स्टेज शो में पैर तक रखने की जगह नही मिलती है। हा उम्र के व्यक्ति इनका शो देखने के लिए दूर-दूर से आते है। महिलाओं में भी सपना को खूब पसंद किया जाता है। उनके सूट और डांस (sapna choudhary suit collection) के चर्चे आपको बहुत सी महिलाओं के मुंह से सुनने को मिल ही जरएंगे।
सपना चौधरी की अदाओं ने किया लोगों के दिलों पर वार
इन दिनों सपना का एक डांस वीडियों बेहद वायरल हो रहा है। अपने डांस से लोगों को मदहोश करने वाली सपना हर समय किसी न किसी अपनी वीडियों के जरिए चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में वायरल हुए डांस वीडियों (Sapna viral dance video) में सपना चौधरी अपनी मदमस्त अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो नें आप देख सकते हैं कि सपना चौधरी लाल रंग का सूट पहने भरी महफिल में बवाल डांस कर रही हैं। सपना चौधरी जिस गाने पर डांस कर रही हैं उस गाने का नाम ‘चांद से भी सूतरी’ है। इस सॉन्ग पर लोगों ने वहां डांस (haryanvi songs) करके ऊधम मचा दिया था।
Sapna Choudhary घर खर्च के लिए किया डांस
हम आपको बतादें कि सपना चौधरी की सफलता के पीछा उनका कड़ा संघर्ष है। सपना चौधरी के सिर से पिता का साया तब ही उठ गया था जब वो केवल 18 साल की थीं। पिता की मौत के बाद सपना चौधरी पर परिवार का पेट पालने की जिम्मेदारी आ गई तो वो उससे भी पीछे नहीं हटीं और नाच गाने की बदौलत पैसे कमाना शुरू किया। सपना एक ऑर्केस्ट्रा टीम का हिस्सा बनीं फिर दिल्ली और हरियाणा के आसपास के इलाकों में रागिनी गाने और स्टेज पर डांस (sapna choudhary stage dance) करने का सिलसिला शुरू हुआ। धीरे से सपना का पहला म्यूजिक वीडियो सॉलिड बॉडी आया जो कि जबर्दस्त हिट साबित हुआ। इसके बाद सपना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातर उनके वीडियो हिट होने लगे। जो सपना कभी 3 हजार रुपये में स्टेज डांस करती थी वो आज एक शो के लिए 15 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं।