My job alarm

Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी इस मजबूरी में बनी थी डांसर, सपना ने खुद किया खुलासा

Sapna Chaudhary Story: जरूरी नही है कि हर कोई शौंक के चलते ही कुछ कामकार शुरू करता है। कई बार व्यक्ति की मजबूरियां उसे वो काम करने पर भी मजगूर कर देती है जिसें बारे में व्यक्ति ने दूर-दूर तक सोचा भी नही होता है। ऐसी ही कहानी हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की है। आइए जान लें क्या है इनकी पूरी कहानी...
 
 | 
Sapna Chaudhary Dance : सपना चौधरी इस मजबूरी में बनी थी डांसर

My Job alarm (sapna chaudhary struggle story) : हरियाणा की गली गली में आपको सपना चौधरी के चर्चे सुनने को मिल जाएंगे। आज सपना (Sapna Chaudhary) को फैन्स देसी क्वीन कहकर बुलाते हैं।  हरियाणा को पूरे देश में फेमस करने वाली सपना चौधरी जो कि आज लाखों में कमा रही (Sapna Chaudhary net worth) है उनकी शुरूआती कहानी के बारे में जानने में हर किसी को रूचि है। बता दें कि इनका शुरूआती जीवन आसान नही रहा है।

सपना चौधरी हरियाणा की सुपर स्टार (Haryana's super star) मानी जाती है और मशहूर डांसर और सिंगर भी हैं। सपना चौधरी हर गाना और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यहां तक पहुंचने के लिए सपना ने कितने संघर्ष किए है। आइए आज हम आपको बताते हैं सपना चौधरी की जीवन कथा (Sapna Chaudhary's life story) के बारे में विस्तार से...


ये है सपना चौधरी के डांसर बनने की वजह
हर कोई किसी न किसी मजबूरी के चलते वो काम भी करता है जो कि शायद उसने कभी सोचा भी न हो। ऐसा ही कुछ सपना के साथ भी हुआ। वो महज 12 साल की थीं जब उनके पिता का निधन हो गया। पैसे की तंगी के कारण उन्हे अपना घर गिरवी रखना (sapna chaudhary struggle story) पड़ा। कर्ज चुकाना था, मां भाई और बहन की जिम्मेदारी भी थी। इसलिए उन्हें अपने शौक को पेशा बना लिया। पिता की मौत के बाद ही उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया था और आज वे सबकी चहेती डांसर (everyone's favorite dancer in haryana) बन गई हैं।


अपने पहले गाने से ही सुपरस्टार हो गई सपना चौधरी


‘सॉलिड बॉडी’ गाना हरियाणा के लोगों का सबसे फेवरेट गाना (haryana's favourite song) है। आज भी हर एक शादी या फिर कोई भी प्रोग्राम में ये गाना बजता ही है। इस फेमस गाने से ही सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरूआत की थी। अपने पहले गाने से ही सपना ने तरक्की पा ली थी। वक्त के साथ-साथ सपना चौधरी ने सफलता (Sapna Chaudhary success) की सीढ़ियां चढ़ीं और आज उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। लोगों में वे इतनी लोकप्रिय हैं कि उनकी एक झलक पाने को लोग बेकाबू हो जाते हैं। लेकिन इस मशहूरियत के बीच अपने ही कार्यक्रम में गाई एक रागनी ने उन्हें विवादों में ला दिया।


जब सपना चौधरी ने उठाया बड़ा कदम


एक समय ऐसा भी था कि जब सपना ने इस संसार को छोड़ने का मन बना लिया था, और ये सब हुआ एक विवाद के चलते। आपको बता दें कि साल 2016 के अंदर एक डांस परफॉर्मेंस के दौरान वहां पर एक विवाद हो गया था और उस वजह से डांसर पर जाति वाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगा दिया गया था। इतना सब होने के बाद में सपना चौधरी के खिलाफ होते तो दर्ज करवा दिया गया था। जिसके बाद में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary story) इन सब को नहीं खेल पा रही थी और उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी।


सुसाइड नोट में सपना ने लिख दी थी ये बात
सपना ने सुसाइड करने की कोशिश की थी, हालांकि डांसर को तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया था और वहां पर उनका ढंग से इलाज करवाया गया। आपकी जानकारी के निए बता दें कि सपना चौधरी ने जहर खाया था और एक सुसाइड नोट भी लिख दिया था। सपना चौधरी ने सुसाइड नोट (Sapna Chaudhary suicide note) में लिखा था कि क्या मुझसे पहले कोई डांसर हरियाणा के अंदर स्टेज पर डांस नहीं करती थी? तुम मुझे ही बदनाम क्यों किया गया? जानकारी के लिए आपको बता दें कि सपना चौधरी ने उस सुसाइड नोट में गुरुग्राम के नवाब सतपाल तंवर (Nawab Satpal Tanwar of Gurugram) नाम के एक व्यक्ति को इसका कसूरवार ठहराया था।


सपना चौधरी ने ऐसे की शादी
सपना की लव लाइफ (sapna chaudhary love life) की बात करें तो इनकी और वीर साहू (veer sahu) की पहली मुलाकात 5 साल पहले 2016 में हुई थी और अपने प्यार के बारे में बात करते हुए सिंगर ने बताया था कि वो और साहू लाडवा गौशाला के एक कार्यक्रम में वीर से मिली तो, वो मुझे बेहद खड़ूस लगे थे। इसके बाद हम दोबारा एक अवॉर्ड शो में मिले थे, जहां फिर से वीर ने मुझे अनदेखा कर दिया था, लेकिन हम धीरे-धीरे बातें करने लगे और करीब 4 सालों तक दोनों रिश्ते में रहे और इसके बाद सपना ने 24 जनवरी, 2020 को वीर साहू के साथ चंडीगढ़ में शादी कर (Sapna married Veer Sahu) ली। अब सपना चौधरी एक बेटे की मां हैं। आज भी लोगों में सपना चौधरी का क्रेज पहले जैसा ही है। उनके डांस को देखने हजारों की भीड़ पहुंचती है और जब भी सपना का कोई नया गाना आता है वो आते ही वायरल होने लगता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now