My job alarm

Sapna Chaudhary Dance : ना ओल्हा ना डाठा गाने पर देसी क्वीन ने किया गदर डांस

Sapna Chaudhary Viral Dance Video : हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के डांस वीडियो ने हरियाणा,उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कई राज्यों में धूम मचा रखी है। पूरे देश में फैंस बार-बार सपना चौधरी के डांस के नये और पुराने वीडियो (Sapna Chaudhary Dance Video) देखते रहते हैं। इन दिनों भी सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल  हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी लाल रंग के सूट में स्टेज पर 'ना ओल्हा ना डाठा' गाने (Hariyani songs) पर देसी ठुमके लगाती नजर आ रही है। 

 | 
Sapna Chaudhary Dance : ना ओल्हा ना डाठा गाने पर देसी क्वीन ने किया गदर डांस 

My job alarm - (Haryanvi Song) हरियाणवी स्टेज डांसमें आज सपना चौधरी का कोई मुकाबला नहीं है। हालांकि गोरी नागोरी, कोमल रंगीली, मुस्कान बेबी और आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay Dance) जैसी कई अन्य डांसर भी अपने धमाकेदार डांस से लोगों को दीवाना बना रही है, लेकिन सपना चौधरी का अंदाज ही सबसे अलग है। सपना चौधरी का जहां भी रागनी कार्यक्रम होता है वहां पर लोग उनका लाइव डांस (Sapna Chaudhary live Stag show) देखने के लिए दूर-दूर से भी चले आते हैं।

सपना चौधरी स्टेज पर जब दिलकश अंदाज के साथ जोरदार ठुमके लगाती है तो उनका डांस देखकर जवान तो क्या बूढ़ों में भी जोश भर जाता है। आजकल वायरल (Sapna Chaudhary viral dance video) हो रहे इस वीडियो में सपना का देसी अंदाज ग्रामीण संस्कृति से नई पीढी को रूबरू करवाने का काम कर रहा है। वीडियो में सपना चौधरी लाल रंग के सूट में 'ना ओल्हा ना डाठा' गाने पर देसी अंदाज में गजब का डांस कर रही है। 

आज भी लोगों को आकर्षित कर रहा धमाकेदार डांस

बता दें कि इस वीडियो को तकरीबन 6-7 साल पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, लेकिन वीडियो की लोकप्रियता आज भी बरकरार है। इतने साल के बाद भी सपना का यह डांस वीडियो (dance video) इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। फैंस को लाल रंग के सूट में सपना चौधरी का धमाकेदार डांस आज भी खूब आकर्षित कर रहा है। इसलिए सपना को चाहने वाले अब भी इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। इस वीडियो की लोकप्रियता और सपना चौधरी के ठुमकों (Sapna Chaudhary ka dance) के जादू का इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वीडियो को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

फैंस कर रहे सपना के ठुमकों की तारीफ

रागनी कार्यक्रम में स्टेज पर लगे बैनर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम का आयोजन नजफगढ़ में किया गया था। लाल रंग सूट में स्टेज पर सपना चौधरी बहुत ही खूबसूरत (Sapna Chaudhary) नजर आ रही है। सपना चौधरी मशहूर सिंगर राजू पंजाबी के गाने 'ना ओल्हा ना डाठा'पर बहुत ही मनमोहक डांस (Sapna Choudhary dance) करती नजर आ रही है। वीडियो देखने वाले सभी फैंस सपना की सुंदरता और उनके देसी ठुमकों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now