Sapna Chaudhary Dance : बजे रात के 12 पर सपना ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, देख झूम उठा गांव सारा
Sapna Chaudhary Viral Dance Video : सपना चौधरी आज हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश की शान बन चुकी है। वो जब भी स्टेज पर डांस करती हैं तो दर्शक भी बेकाबू होकर सपना के साथ झूमने लग जाते हैं। आजकल एक वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर 'जब बजे रात के 12' (Jab Baje Rat 12) बिजली के करंट की तरह फुर्तीला डांस कर रही है, जिसे देखकर स्टेज के सामने दर्शक भी ठुमके लगा रहे हैं। आइये वीडियो में देखते हैं सपना के डांस मूव्स का कमाल।
My job alarm - (Sapna Chaudhary Haryanvi Song) हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी हर गाने में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर लोगों का दिल लूट लेती है। उनका हर गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा देता है। फैंस भी उनके डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। उनके नये वीडियो के साथ-साथ पुराने वीडियो भी बार-बार वायरल (Sapna Chaudhary old viral videos) होते रहते हैं। इन दिनों भी एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाने (haryanvi songs) 'जब बजे रात के 12' (Jab Baje Rat 12) पर जोरदार ठुमके लगाकर फैंस पर कहर ढहाती नजर आ रही है। सपना के लाजवाब डांस मूव्स देखकर दर्शक भी स्टेज के सामने खुशी से उछल रहे हैं।
सपना ने बॉलीवुड में भी बनाई पहचान
आजकल स्टेज डांस करके गोरी नागोरी (Gori Nagori), कोमल रंगीली, कोमल चौधरी, सुनीता बेबी और आरसी उपाध्याय जैसी कई डांसर (Haryanvi stage dancer) लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाने की होड़ में जुटी हैं। लेकिन सपना चौधरी के आगे कोई भी नहीं टिक पा रही है। सपना चौधरी को पसंद करने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सपना को लाखों लोग पसंद करते हैं। क्योंकि सपना ने डांस के साथ-साथ टीवी के मशहूर शो बिग बॉस-11 (Bigg Boss) में हिस्सा लेकर बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है।
वीडियो देखकर फैंस कर रहे जमकर तारीफ
बता दें कि सपना चौधरी के तकरीबन सभी वीडियोज इंटरनेट का पारा (Sapna Chaudhary Dance show) बढ़ाने का काम करते हैं। मगर इस वीडियो ने तो सबको पीछे छोड़ दिया है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरे रंग के सूट में बहुत खूबसूरत लग रही है और सुंदरता के साथ-साथ सपना के जोरदार ठुमके तो गदर मचा रहे हैं। वीडियो को देखकर फैंस सपना की इस जबरदस्त परफॉर्मेंस की बार-बार तारीफ कर रहे हैं।
कभी 3 हजार रुपये लेने वाली सपना की फीस आज लाखों में
सपना चौधरी ने छोटी सी उम्र में ही स्टेज डांस शुरू कर दिया था। सपना की स्कूली पढ़ाई के दौरान ही उनके पिता का देहांत हो गया था। घर का गुजारा चलाने के लिए सपना को स्टेज शोज का सहारा लेना पड़ा। हालांकि सपना को गायकी का शौक (Sapna Song) था, लेकिन उसकी तकदीर उसे डांस की ओर खींच रही थी। आखिरकार उन्होंने स्टेज पर डांस करना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे कामयाबी मिलती गई। शुरुआत में केवल मात्र 3 हजार रुपये (sapna choudhary fees) एक शो के लेने वाली सपना आज एक शो के 8 से 10 लाख रुपये लेती है।