Richest Bhojpuri Actresses: खूबसूरती व कमाई में बॉलीवुड हिराइनों से कम नहीं ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस, इतनी है नेटवर्थ
My job alarm - (Richest Bhojpuri Actresses) आजकल भोजपुरी फिल्मों व गानों (bhojpuri Vidoe Songs) का जादू हर किसी पर छाया हुआ है। इन गानों में एक्टिंग, डांस व ग्लैमर का तड़का लगाने वाली कई भोजपुरी एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अपनी एक अदा से ही फैंस को मदहोश (Bhojpuri Dance video) कर देती हैं। हर भोजपुरी एक्ट्रेस की अपनी अलग खूबी है। खूबसूरती और कमाई के मामले में भी ये भोजपुरी एक्ट्रेस बॉलीवुड (Bhojpuri Actresses LIfestyle) एक्ट्रेसेस से कम नहीं हैं। लग्जरी लाइफ जीने वाली ये भोजपुरी एक्ट्रेसेस एक फिल्म के लिए मोटी फीस चार्ज करती हैं।
आम्रपाली दुबे (Amarpali dubey networth)
भोजपुरी ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे ने 'निरहुआ हिंदुस्तानी' फिल्म से भोजपुरी फिल्मों में एंट्री की थी। अपनी पहली ही फिल्म में दमदार एक्टिंग व डांस के कारण आम्रपाली (Amarpali dubey Videos) ने पूरे भोजवुड में पहचान कायम कर ली थी। इनकी खूबसूरती देखकर हर कोई आहें भरने लगता है। ये डांस व एक्टिंग करने के साथ अच्छा गाती भी हैं। भोजपुरी गानों में निरहुआ के साथ इनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ये एक फिल्म के लिए भारी भरकम फीस लेती हैं। इनकी कुल नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये के आसपास (Amarpali dubey Dance Viral) होने के दावे किए जा रहे हैं।
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee networth)
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा में वो चमकता चेहरा हैं, जिसका हर कोई दीवाना है। इनके नाम से ही फैंस के दिलों में झनझनाहट शुरू हो जाती हैं। अपने दिलकश अंदाज व नशीली अदाओं के लिए पहचाने जाने वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee dance video) आज पूरी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में छाई हुई हैं। ये आइटम डांस नंबर करके भी खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं। दमदार एक्टिंग करने वाली रानी चटर्जी खूबसूरती व कमाई के मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं। ये स्टार एक्ट्रेस एक फिल्म लिए मोटी फीस चार्ज करती हैं। इनकी टोटल नेटवर्थ 35 करोड़ रुपये (Rani Chatterjee Viral Videos) से अधिक की बताई जाती है।
अक्षरा सिंह (Akshara singh networth)
भोजपुरी फिल्म 'सत्यमेव जयते' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली अक्षरा सिंह कम समय में ही पॉपुलर हो गई थीं। ये अपनी दिलकश अदाओं व खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। ये सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। अब अक्षरा सिंह इतनी फेमस हो चुकी हैं कि इनके चर्चे बॉलीवुड तक हैं। हिंदी गानों (Akshara Singh Songs) में भी ये डेब्यू कर चुकी हैं। इस समय भोजपुरी फिल्मों में अक्षरा सिंह के अभिनय के कारण इनकी जबरदस्त डिमांड है। ये एक फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस चार्ज करती हैं। इनकी नेटवर्थ 40 करोड़ से अधिक (Akshara singh Viral Vidoes) होने का दावा किया जा रहा है।
मोनालिसा (Monalisa networth)
ग्लैमर गर्ल के नाम से मशहूर इस भोजपुरी एक्ट्रेस का भोजपुरी सिनेमा (Monalisa's Lifestyle) में अलग ही जलवा है। बड़े पर्दे से ले लेकर टीवी सीरियल, रियलिटी शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली मोनालिसा (monalisa dance video) भोजवुड की सबसे टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। मोनालिसा की सोशल मीडिया पर भी लंबी फैन फालोइंग है। हालांकि मोनालिसा अब भोजपुरी फिल्मों के बजाय टीवी शोज में अधिक रुचि दिखाने लगी हैं। ये फिल्मों, गानों व टीवी शोज की मोटी फीस लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोनालिसा की नेटवर्थ 30 करोड़ (Monalisa Viral Videos) से अधिक की बताई जा रही है।
काजल राघवानी (Kajal Raghwani networth)
भोजपुरी की सबसे हसीन अदाओं वाली खूबसूतर एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani dance video) भोजवुड के हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हैं। पावर स्टार पवन सिंह से लेकर सुपर स्टार खेसारी लाल यादव तक के साथ राघवानी ने कई फिल्मों व गानों में काम किया है। निरहुआ व पवन सिंह के साथ भी उनके कई गाने हिट हुए हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेसम यह एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में रहती है। इनकी नेटवर्थ 15 करोड़ (Kajal Raghwani Viral Video) के लगभग बताई जा रही है।