RC Upadhyay Dance : स्टेज पर घूघंट निकाल कर आरसी ने इस गाने पर लगाए स्पीड से ठुमके
My job alarm - (Haryanvi song) हरियाणवी गानों पर डांस के मामले अब कई ओर डांसर्स का नाम भी शुमार हो गया है। सपना चौधरी और गोरी नागोरी जैसी मशहुर डांसर्स के बाद अब इन दिनों आरसी उपाध्याय भी अपने गजब के ठुमकों व जादूई अदाओं से कई डांसर्स का पत्ता काट रही है।इन दिनों आरसी का एक पुराना वीडियो (RC Upadhyay new dance video)काफी देखा जा रहा है जिसमें आरसी गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस नए डांस वीडियो ने इस समय पर इंटरनेट का पारा गर्म किया हुआ है।
इस गाने पर आरसी ने काटा बवाल-
आरसी उपाध्याय ने बहुत कम समय में हरियाणवी डांस इंडस्ट्री (RC Upadhyay new dance video) में अपनी पहचान बना ली है। सपना चौधरी के बाद आरसी उपाध्याय के ठुमकों का जलवा भी खूब छाया हुआ है। अब हाल ही में इस वायरल वीडियो में आरसी उपाध्याय इस हरियाणवी गाने ‘पतला दुपट्टा तेरा मुंह दिखे’ (Patla Duppatta tera Muh Dekho) पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है। आरसी के इस डांस वीडियो को देख फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो रही है।
आरसी के दिलकश अदाओं का फैंस पर चढ़ा जादू-
वैसे तो आरसी के हर डांस वीडियो में अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। लेकिन इस बार को ये वीडियो एकदम धुआंधार है। हाल ही में हुए इस वायरल डांस वीडियो में आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay ka Viral Dance) ने काले रंग के सलवार और सफेद कुर्ते में कहर ढा रही है। जब वो स्टेज पर घूंघट निकालकर इस गाने पर डांस कर रही है। तो इन्हें देख फैंस के दिलों में खलबली मच रही है। आरसी की इस लाजवाब परफॉर्मेंस का वीडियो बार-बार देख रहे हैं।